A
Hindi News खेल अन्य खेल एंडी मरे ने दी सलाह, जनजीवन सामान्य होने के बाद ही खेला जाए टेनिस

एंडी मरे ने दी सलाह, जनजीवन सामान्य होने के बाद ही खेला जाए टेनिस

दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी एंडी मरे का मानना है कि कोरोना वायरस महामारी से निबटने और पूरी तरह से जनजीवन समान्य होने के बाद ही टेनिस मैच खेला जाना चाहिए।

andy murray, coronavirus, tennis- India TV Hindi Image Source : GETTY Andy Murray

दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी एंडी मरे ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से निबटने के बाद भी टेनिस की वापसी के लिये जल्दबाजी नहीं की जानी चाहिए। इस वैश्विक महामारी के कारण पुरुष एटीपी और महिला डब्ल्यूटीए टूर 13 जुलाई तक निलंबित है। इस वजह से इस साल होने वाला विंबलडन टूर्नामेंट रद्द कर दिया गया है।

मरे का मानना है कि टेनिस खिलाड़ियों को बहुत अधिक यात्राएं करनी पड़ती हैं और इसलिए इस खेल की वापसी जनजीवन पूरी तरह से सामान्य होने के बाद सबसे आखिर में होनी चाहिए। 

मरे ने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि सभी टेनिस खिलाड़ी जल्द से जल्द कोर्ट पर वापसी करना चाहते हैं लेकिन खेलना अभी सबसे महत्वपूर्ण चीज नहीं है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘पहले हम सभी अपने आम जनजीवन की वापसी चाहते हैं। जब हम बिना किसी डर के बाहर जा सकें, दोस्तों से मिल सकें, रेस्टोरेंट जा सकें और सामान्य दिनों की तरह खुलकर जी सकें। ’’ 

यह भी पढ़ें-  कोरोना वायरस के कारण ठप्प पड़ चुके खेल आयोजन से निराश हैं राफेल नडाल

मरे ने कहा, ‘‘और तब उम्मीद है कि यात्रा करने में भी दिक्कत नहीं होगी और खेल भी पहले की तरह आयोजित किये जाने लगेंगे। लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऐसा जल्दी होने वाला है।’’ 

मरे का मानना है कि टेनिस की पूर्ण वापसी के लिये वायरस पर नियंत्रण बेहद जरूरी है। यूएस ओपन और फ्रेंच ओपन के आयोजकों ने इन टूर्नामेंट के लिये अगस्त और सितंबर की तारीखें तय कर रखी हैं लेकिन मरे ने कहा, ‘‘पहले हमें वायरस के प्रसार को रोकने के उपाय ढूंढने होंगे और एक बार ऐसा होने के बाद हम सामान्य जिंदगी जीना शुरू कर सकते हैं। ’’