A
Hindi News खेल अन्य खेल आनंद नार्वे शतरंज टूर्नामेंट की ब्लिट्ज स्पर्धा में पांचवें स्थान पर रहे

आनंद नार्वे शतरंज टूर्नामेंट की ब्लिट्ज स्पर्धा में पांचवें स्थान पर रहे

स्टेवेनगर,नार्वे: भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद जीत की स्थिति में होने के बावजूद विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन के खिलाफ हार के साथ ब्लिट्ज टूर्नामेंट में पांचवें स्थान पर रहे जिसका आयोजन आज यहां शुरू हो रहे

आनंद नार्वे शतरंज...- India TV Hindi आनंद नार्वे शतरंज टूर्नामेंट की ब्लिट्ज स्पर्धा में पांचवें स्थान पर

स्टेवेनगर,नार्वे: भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद जीत की स्थिति में होने के बावजूद विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन के खिलाफ हार के साथ ब्लिट्ज टूर्नामेंट में पांचवें स्थान पर रहे जिसका आयोजन आज यहां शुरू हो रहे नार्वे शतरंज टूर्नामेंट से पहले किया गया।
दो जीत के साथ शुरूआत करने वाले आनंद ने नार्वे के कार्लसन के खिलाफ जीत का मौका गंवाया और संभावित नौ में से 5 . 5 अंक जुटाकर ब्लिट्ज टूर्नामेंट में पांचवें स्थान पर रहे।

इस ब्लिट्ज स्पर्धा से क्लासिकल प्रारूप में खेले जाने वाले मुख्य टूर्नामेंट के लिए जोडि़यों का भी फैसला हुआ। शीर्ष हाफ में जगह बनाने के कारण आनंद को पांच बाजियां सफेद मोहरों से खेलने को मिलेगी।

ब्लिट्ज स्पर्धा का खिताब फ्रांस के मैक्सिम वाचेर लाग्रेव ने जीता। कार्लसन और इटली के फाबियानो कारूआना को हराने वाले मैक्सिम ने स्पर्धा के दौरान बढ़त बनाए रखी और 6 . 5 अंक के साथ खिताब अपने नाम किया।

पूर्व विश्व चैम्पियन आनंद अब नार्वे शतरंज टूर्नामेंट में कारूआना के खिलाफ खेलेंगे। यह प्रतियोगिता ग्रैंड शतरंज टूर का हिस्सा है जिसकी शुरूआत यहां से हो रही है।