A
Hindi News खेल अन्य खेल अमेरिकी टेनिस संघ ने कहा, अभी नहीं खेलना ही बेहतर

अमेरिकी टेनिस संघ ने कहा, अभी नहीं खेलना ही बेहतर

अपनी वेबसाइट पर पोस्ट करते हुए यूएसटीए ने इस वक्त टेनिस नहीं खेलने को समाज के सर्वश्रेष्ठ हित में बताया।

American Tennis Association said, it is better not to play now- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES American Tennis Association said, it is better not to play now

न्यूयार्क। अमेरिकी टेनिस संघ (यूएसटीए) ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते अभी नहीं खेलना ही बेहतर है। अपनी वेबसाइट पर पोस्ट करते हुए यूएसटीए ने इस वक्त टेनिस नहीं खेलने को समाज के सर्वश्रेष्ठ हित में बताया। यूएसटीए अमेरिकी ओपन ग्रैंडस्लैम का आयोजन करती है। संस्था ने बयान में कहा कि टेनिस और कोविड-19 बीमारी के बारे में कोई विशेष अध्ययन नहीं हुआ है।

लेकिन संभावना है कि टेनिस गेंद, नेट पोस्ट, कोर्ट की सतह, बेंच और गेट के हैंडल को छूते हुए या इसे देते हुए कीटाणु लोगों में फैल जायेंगे। इसलिये यूएसटीए चाहता है कि खिलाड़ी कोर्ट में वापसी को लेकर संयमित रहें।

अमेरिकी ओपन 31 अगस्त से न्यूयार्क में शुरू होना है। आल इंग्लैंड क्लब ने इस हफ्ते विम्बलडन ग्रैंड स्लैम को रद्द करने की घोषणा की थी। फ्रेंच ओपन को मई से सितंबर में स्थगित कर दिया गया था।