A
Hindi News खेल अन्य खेल अमेरिका ने जर्मनी को हराकर महिला विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया

अमेरिका ने जर्मनी को हराकर महिला विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया

मॉंट्रियल:  कार्ली लायड और केली ओहारा के दूसरे हाफ में किये गये गोल की बदौलत अमेरिका ने रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज जर्मनी को 2-0 से हराकर फीफा महिला विश्व कप फुटबाल टूर्नामेंट के

अमेरिका ने जर्मनी को...- India TV Hindi अमेरिका ने जर्मनी को हराकर महिला विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया

मॉंट्रियल:  कार्ली लायड और केली ओहारा के दूसरे हाफ में किये गये गोल की बदौलत अमेरिका ने रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज जर्मनी को 2-0 से हराकर फीफा महिला विश्व कप फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।

कप्तान की जिम्मेदारी निभा रही लायड ने मैच के 69वें मिनट में पेनाल्टी किक से गोल कर टीम को बढ़त दिलाई जिसके छह मिनट बाद ओहारा ने अमेरिका की तरफ से अपना पहला गोल दाग बढ़त को 2-0 कर दिया। जर्मनी इस बढ़त को अंत तक खत्म नहीं कर सका, लिहाजा अमेरिका महिला फुटबाल के महाकुंभ के निर्णायक मुकाबले में जगह बनाने में सफल रहा।

विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज अमेरिका यह टूर्नामेंट वर्ष 1991 और 1999 में अपने नाम कर चुका है। अब पांच जुलाई को वैंकूवर में होने वाले फाइनल में उसकी भिड:त जापान और इंग्लैंड के बीच बुधवार को होने वाले सेमीफाइनल के विजेता से होगी।