A
Hindi News खेल अन्य खेल अगले साल तक टाले जा सकते हैं सभी अंतरराष्ट्रीय फुटबाल मैच : फीफा

अगले साल तक टाले जा सकते हैं सभी अंतरराष्ट्रीय फुटबाल मैच : फीफा

मोंटेगलियानी ने कहा है कि सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में होने वाले राष्ट्रीय टीमों के मैचों को भी रद्द किया जा सकता है।

All international football matches can be postponed till next year: FIFA- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES All international football matches can be postponed till next year: FIFA

वाशिंगटन। विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा के उपाध्यक्ष विक्टर मोंटेगलियानी ने कहा है कोरोना वायरस महामारी के कारण यात्रा प्रतिबंधों और क्लब प्रतियोगिताओं को पूरा मौका देने के लिये अंतरराष्ट्रीय मैचों को 2021 तक टाला जा सकता है। कनाडाई नागरिक तथा उत्तर-मध्य अमेरिका एवं कैरेबियाई क्षेत्र के अध्यक्ष मोंटेगलियानी फीफा के उस कार्यसमूह के प्रमुख है जिसे विश्व भर में फुटबाल गतिविधियों पर पिछले महीने से लगी रोक के बाद भावी योजना तैयार करने का जिम्मा सौंपा गया है। 

फीफा पहले ही मार्च और अप्रैल में होने वाले अंतरराष्ट्रीय मैचों को रद्द कर चुका है। मोंटेगलियानी ने कहा है कि सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में होने वाले राष्ट्रीय टीमों के मैचों को भी रद्द किया जा सकता है। 

उन्होंने एसोसिएटेड प्रेस से कहा, ‘‘यह मेरी निजी राय है कि केवल स्वास्थ्य कारणों से ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंधों के कारण भी यह थोड़ा चुनौतीपूर्ण होगा।’’ 

मोंटेगलियानी ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि घरेलू फुटबाल प्राथमिकता होगी। अगर हमें फुटबाल मैच खेलने की अनुमति मिल भी जाती है तो मुझे संदेह है कि पहला मैच प्रशंसकों की मौजूदगी में खेला जाएगा। मुझे लगता है कि अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिये मार्च 2021 का समय उपयुक्त होगा।’’