A
Hindi News खेल अन्य खेल सरकार ने अखिल भारतीय खेल परिषद का गठन किया

सरकार ने अखिल भारतीय खेल परिषद का गठन किया

नयी दिल्ली: सरकार ने शुक्रवार को अखिल भारतीय खेल परिषद का गठन किया जो देश में खेलों के प्रवर्तन और विकास संबंधी मसलों पर सलाह देगी । खेल मंत्रालय ने एक विग्यप्ति में कहा कि

सरकार ने अखिल भारतीय...- India TV Hindi सरकार ने अखिल भारतीय खेल परिषद का गठन किया

नयी दिल्ली: सरकार ने शुक्रवार को अखिल भारतीय खेल परिषद का गठन किया जो देश में खेलों के प्रवर्तन और विकास संबंधी मसलों पर सलाह देगी ।

खेल मंत्रालय ने एक विग्यप्ति में कहा कि परिषद की सलाह पर सरकार गौर करेगी लेकिन उसे मानने के लिये बाध्य नहीं होगी । परिषद देश में खेलों के प्रवर्तन के लिये राष्ट्रीय , अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन और सेमिनार का आयोजन कर सकती है ।

इसके अध्यक्ष को राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त होगा और इसमें चार सांसद, खेल जगत की हस्तियां, कोच, विशेषग्य, प्रशासक, साइ महानिदेशक, राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी के डीजी, एलएनआईपीई के कुलपति, खेल मंत्रालय के अधिकारी, राष्ट्रीय खेल महासंघों , भारतीय ओलंपिक संघ, कारपोरेट जगत और एनजीओ के प्रतिनिधि शामिल होंगे ।