A
Hindi News खेल अन्य खेल All England Championship : सिंधु और लक्ष्य सेन ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

All England Championship : सिंधु और लक्ष्य सेन ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधु ने पूरे मैच के दौरान अपना दबबदा कायम रखा और लगातार 13 प्वाइंटस लेकर 25 मिनट में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया।

PV Sindhu- India TV Hindi Image Source : GETTY PV Sindhu

बर्मिंघम| मौजूदा विश्व चैंपियन और पांचवीं सीड पीवी सिंधू ने आसान जीत के साथ यहां जारी आल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। सिंधु के अलावा लक्ष्य सेन भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। सिंधु ने महिला एकल के अपने दूसरे दौर के मुकाबले में डेनमार्क की लिने क्रिस्टोफर्सन को केवल 25 ही मिनट में 21-8, 21-8 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।

ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधु ने पूरे मैच के दौरान अपना दबबदा कायम रखा और लगातार 13 प्वाइंटस लेकर 25 मिनट में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। क्वार्टर फाइनल में अब सिंधु का सामना जापान की अकाने यामागुची से होगा।

वहीं, पुरुष एकल में लक्ष्य सेन ने भी टूनार्मेंट के दूसरे दिन क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। सेन ने फ्रांस के थॉमस रोक्सेल को 53 मिनट तक चले मुकाबले में 21-18, 21-17 से मात दी। क्वार्टर फाइनल में अब सेन का सामना नीदरलैंडस के मार्क केलजोउ से होगा।

महिला युगल में, अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी ने राउंड-16 में छठी सीड बुल्गारिया की गैब्रियला स्टोवा और स्टेफनी स्टोवा को 16-17, 21-10 से हराकर में क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। अश्विनी और सिक्की रेड्डी अब शुक्रवार को नीदरलैंड की गैर वरीय सेलेना पीक और चेरिल सीन के साथ भिड़ेंगे।

गैर वरीयता प्राप्त समीर वर्मा तीसरी सीड डेनमार्क के एंडर्स एंटोसेन से 20-22, 10-22 से प्री-क्वार्टर फाइनल में हार गए।

एचएस प्रणॉय को दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी जापान के केंटो मोमोटा से 48 मिनट में 15-21, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा। प्रणॉय की मोमोटा के खिलाफ यह लगातार आठवीं हार है। बी साई प्रणीत दूसरी सीड डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन से 21-15, 12-21, 12-21 से हार गए और टूनार्मेंट से बाहर हो गए।

मिश्रित युगल में, सात्विकसाईराज रैंकिरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने जापान के युकी कानेको और मिसाकी मात्सुमोतो को 35 मिनट में 21-19, 21-9 से हराया।

पुरुष युगल में रैंकिरेड्डी और चिराग शेट्टी गुरुवार देर रात राउंड 16 में डेनमार्क की जोड़ी किम एस्परुप और एंडर्स रासमुसेन से 16-21, 21-11, 17-21 से हार गए।