A
Hindi News खेल अन्य खेल एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने जीता लगातार दूसरा एटीपी टूर खिताब

एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने जीता लगातार दूसरा एटीपी टूर खिताब

 एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने कोलोन टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में डिएगो श्वार्टजमैन को 6-2, 6-1 से हराकर अपना लगातार दूसरा एटीपी टूर खिताब जीता। 

Alexander Zverev won the second consecutive ATP Tour title- India TV Hindi Image Source : PTI Alexander Zverev won the second consecutive ATP Tour title

कोलोन। एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने कोलोन टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में डिएगो श्वार्टजमैन को 6-2, 6-1 से हराकर अपना लगातार दूसरा एटीपी टूर खिताब जीता। जेवरेव ने नौ ऐस जमाये और एक ब्रेक प्वाइंट बचाया। उन्होंने फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले श्वार्टजमैन की पांच बार सर्विस तोड़ी। 

पहला सेट 38 मिनट जबकि दूसरा सेट केवल 33 मिनट तक चला। यह जेवरेव का कुल मिलाकर 13वां खिताब है। उन्होंने पिछले सप्ताह एटीपी इंडोर खिताब जीता था। यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले इस खिलाड़ी ने तीसरी बार लगातार दो एटीपी खिताब जीते हैं। 

ये भी पढ़ें - गौतम गंभीर ने स्टीव स्मिथ को बताया राजस्थान की खराब परफॉर्में का कारण, कहा करो उन्हें टीम से बाहर

जेवरेव ने इससे पहले अगस्त 2017 में वाशिंगटन और मांट्रियल तथा पिछले साल मई में म्यूनिख और मैड्रिड में लगातार खिताब जीते थे। 

इस जर्मन खिलाड़ी ने पिछले सप्ताह फेलिक्स आगुर एलियासीमे को हराकर कोलोन इंडोर खिताब जीता था। ये दोनों टूर्नामेंट एक ही स्थान पर खेले गये।