A
Hindi News खेल अन्य खेल एआईएफएफ का ऐलान, कोरोनावायरस महामारी के बीच आई लीग के सारे मैच कोलकाता में होंगे

एआईएफएफ का ऐलान, कोरोनावायरस महामारी के बीच आई लीग के सारे मैच कोलकाता में होंगे

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के बीच इस सत्र में आई लीग और दूसरी श्रेणी के लीग के सभी क्वालीफायर मैच कड़े सुरक्षा और सेहत प्रोटोकॉल के बीच कोलकाता में होंगे।

AIFF announces, all I-League matches between coronavirus epidemic to be held in Kolkata- India TV Hindi Image Source : AIFF AIFF announces, all I-League matches between coronavirus epidemic to be held in Kolkata

नई दिल्ली।अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के बीच इस सत्र में आई लीग और दूसरी श्रेणी के लीग के सभी क्वालीफायर मैच कड़े सुरक्षा और सेहत प्रोटोकॉल के बीच कोलकाता में होंगे। यह फैसला एआईएफएफ के सीनियर उपाध्यक्ष सुब्रत दत्ता की अध्यक्षता में लीग समिति की ऑनलाइन बैठक में लिया गया। 

आई लीग नवंबर से शुरू होने की संभावना है जबकि दूसरी श्रेणी के क्वालीफायर अगले महीने के तीसरे सप्ताह में होंगे। दोनों लीग के लिये हालांकि पहले सरकार से मंजूरी लेनी अनिवार्य है। 

एआईएफएफ ने एक प्रेस रिलीज में कहा,‘‘उपलब्ध बुनियादी ढांचे और परिस्थितियों को देखते हुए यह तय किया गया है कि आई लीग और दूसरी श्रेणी के क्वालीफायर के मेजबानी अधिकार आईएफए, कोलकाता को दिये जायें।’’ 

इसमें कहा गया कि खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा के लिये एआईएफएफ जिम्मेदार होगा। लीग विभाग ने मानक संचालन प्रक्रिया तैयार कर ली है जिस पर सख्ती से अमल किया जायेगा ।