A
Hindi News खेल अन्य खेल कोरोना वायरस की वजह से एआईसीएफ ने 31 मई तक सभी प्रतियोगिताएं स्थगित की

कोरोना वायरस की वजह से एआईसीएफ ने 31 मई तक सभी प्रतियोगिताएं स्थगित की

भरत सिंह चौहान ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘31 मई तक होने वाली सभी राष्ट्रीय चैंपियनशिप स्थगित कर दी गयी है और नयी तिथियों की सूचना जल्द दी जाएगी।’’ 

AICF postpones all contests due to corona virus- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES AICF postpones all contests due to corona virus

चेन्नई। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए शुक्रवार को 31 मई तक सभी राष्ट्रीय चैंपियनशिप स्थगित कर दी। एआईसीएफ ने राज्य संघों को भी 15 अप्रैल तक राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं से बचने के लिये कहा है।

एआईसीएफ के मानद सचिव भरत सिंह चौहान ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘31 मई तक होने वाली सभी राष्ट्रीय चैंपियनशिप स्थगित कर दी गयी है और नयी तिथियों की सूचना जल्द दी जाएगी।’’ 

एआईसीएफ ने राज्य संघों से 15 अप्रैल तक राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं से बचने का आग्रह करते हुए कहा कि उनकी गतिविधियों के लिये राष्ट्रीय महासंघ जिम्मेदार या जवाबदेह नहीं होगा।