A
Hindi News खेल अन्य खेल म्युनिख के बाद अब रद्द हो सकता है दिल्ली में होने वाला राईफ़ल शूटिंग विश्व कप

म्युनिख के बाद अब रद्द हो सकता है दिल्ली में होने वाला राईफ़ल शूटिंग विश्व कप

दिल्ली विश्व कप 15 से 26 मार्च तक होना था लेकिन शुरू होने से चार दिन पहले स्थगित किया गया। 

Rifle Shooting- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Rifle Shooting

नई दिल्ली| कोरोना वायरस महामारी के कारण म्युनिख विश्व कप रद्द होने के बाद अब भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ पर दबाव बन रहा है कि वह दिल्ली में होने वाला विश्व कप भी रद्द करे। दिल्ली विश्व कप 15 से 26 मार्च तक होना था लेकिन शुरू होने से चार दिन पहले स्थगित किया गया। इसके बाद तय किया गया कि राइफल और पिस्टल विश्व कप पांच से 12 मई और शॉटगन विश्व कप दो से नौ जून तक होगा।

अब म्युनिख विश्व कप रद्द होने के बाद एनआरएआई के करीबी सूत्रों ने कहा कि उस पर भी दबाव बन गया है। सूत्र ने कहा ,‘‘ म्युनिख विश्व कप रद्द होने के बाद दबाव तो बन ही गया है। लॉकडाउन सिर्फ भारत में नहीं है और ऐसे में निशानेबाज तैयारी कैसे करेंगे।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ भारत में निशानेबाजी से जुड़े कइयों से बात करने के बाद यह तय लग रहा है कि एनआरएआई को भी विश्व कप रद्द करना पड़ेगा। ओलंपिक भी इस साल नहीं हो रहे हैं। ऐसे में विश्व कप रद्द करना ही सही है। निशानेबाजों को नये वीजा, हथियार की अनुमति, टिकट ये सब कैसे मिलेगा। रेंज पर भी नहीं जा सकते तो अभ्यास कैसे करेंगे।’’