अमेरिका की महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने सर्जरी से उबरने में समय लगने के कारण मयामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है। सेरेना से पहले नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल और रोजर फेडरर भी इस टूर्नामेंट से हटने की घोषणा कर चुके हैं।
बीबीसी स्पोटर्स के अनुसार, "सेरेना ने बयान जारी कर कहा, मियामी मेरे लिए विशेष टूर्नामेंट है क्योंकि यह मेरा घर है। मैं दुखी हूं कि इस साल प्रशंसकों को नहीं देख सकूंगी। लेकिन मैं जल्द ही वापसी के लिए उत्सुक हूं।"
यह भी पढ़ें- WI vs SL, 1st Test : रहकीम कोर्नवाल के अर्द्धशतक से वेस्टइंडीज ने श्रीलंका पर बनाई मजबूत पकड़
पूर्व नंबर-1 सेरेना मियामी ओपन की आठ बार विजेता रही हैं। उन्होंने हाल ही में हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन में भाग लिया था जहां सेमीफाइनल में उन्हें जापान की नाओमी ओसाका से हार का सामना करना पड़ा था।
इस बीच पूर्व नंबर-1 ब्रिटेन के एंडी मरे को टूर्नामेंट में वाइल्डकार्ड मिला है।