A
Hindi News खेल अन्य खेल 43 साल बाद थाईलैंड में किंग्स कप खेलेगी भारतीय फुटबॉल टीम

43 साल बाद थाईलैंड में किंग्स कप खेलेगी भारतीय फुटबॉल टीम

अप्रैल 2019 की फीफा रैकिंग के अनुसार भारत विश्व रैंकिंग में 101वें, थाईलैंड 114वें, वियतनाम 98वें और कुरासाओ 82वें स्थान पर है।

सुनील छेत्री- India TV Hindi Image Source : AFP सुनील छेत्री, कप्तान भारतीय फुटबॉल टीम 

नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम जून में थाईलैंड में आमंत्रण किंग्स कप में भाग लेगी। टूर्नामेंट के सभी मैच चांग एरेना, बुरिराम में खेले जाएंगे। जिसकी क्षमता 36 हजार दर्शकों की है। भारत और मेजबान थाईलैंड के अलावा वियतनाम और कुरासाओ भी इस टूर्नामेंट में भाग लेंगे।

अप्रैल 2019 की फीफा रैकिंग के अनुसार भारत विश्व रैंकिंग में 101वें, थाईलैंड 114वें, वियतनाम 98वें और कुरासाओ 82वें स्थान पर है।

किंग्स कप फीफा से मंजूरी प्राप्त अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है जिसका आयोजन 1968 से थाईलैंड फुटबाल संघ कर रहा है। भारत ने इससे पहले 1977 में इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था।

टूर्नामेंट के दो मैच पांच जून को खेले जाएंगे जिसमें विजेता रहने वाली टीमें फाइनल में खेलेंगी। दो अन्य टीमें तीसरे स्थान के लिये भिड़ेंगी।