A
Hindi News खेल अन्य खेल अफ्रीकन चैंपियंस लीग और कन्फेडेरेशन कप अनिश्चितकाल तक के लिए हुआ स्थगित

अफ्रीकन चैंपियंस लीग और कन्फेडेरेशन कप अनिश्चितकाल तक के लिए हुआ स्थगित

चैंपियंस लीग का फाइनल हाल ही में बनाए गए 50 हजार दर्शकों की क्षमता वाले जपोमा स्टेडियम में 29 मई को जबकि कन्फेडेरेशन कप का फाइनल मोरक्को की राजधानी रबात स्थित प्रिसं मौले अब्देल्लाह स्टेडियम में 24 मई को आयोजित होनी थी।

CAF, CAF Confederation Cup, CAF Champions League, football, Coronavirus- India TV Hindi Image Source : @INDIANFOOTBALL/TWITTER Football

कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में खेल आयोजन रुका पड़ा है। इस बीच अफ्रीकन चैंपियंस लीग और कन्फेडेरेशन कप फाइनल्स को भी इस महामारी के काण अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इनका आयोजन मई में होना था। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अफ्रीकी फुटबाल परिसंघ (सीएएफ) ने शनिवार को एक बयान में कहा, " कन्फेडेरेशन कप का फाइनल्स और चैंपियंस लीग 2019-20 को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इसके नए कार्यक्रमों की घोषणा सभी शेयरधारकों के साथ बातचीत के बाद की जाएगी।"

चैंपियंस लीग का फाइनल हाल ही में बनाए गए 50 हजार दर्शकों की क्षमता वाले जपोमा स्टेडियम में 29 मई को जबकि कन्फेडेरेशन कप का फाइनल मोरक्को की राजधानी रबात स्थित प्रिसं मौले अब्देल्लाह स्टेडियम में 24 मई को आयोजित होनी थी।