कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में खेल आयोजन रुका पड़ा है। इस बीच अफ्रीकन चैंपियंस लीग और कन्फेडेरेशन कप फाइनल्स को भी इस महामारी के काण अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इनका आयोजन मई में होना था।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अफ्रीकी फुटबाल परिसंघ (सीएएफ) ने शनिवार को एक बयान में कहा, " कन्फेडेरेशन कप का फाइनल्स और चैंपियंस लीग 2019-20 को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इसके नए कार्यक्रमों की घोषणा सभी शेयरधारकों के साथ बातचीत के बाद की जाएगी।"
चैंपियंस लीग का फाइनल हाल ही में बनाए गए 50 हजार दर्शकों की क्षमता वाले जपोमा स्टेडियम में 29 मई को जबकि कन्फेडेरेशन कप का फाइनल मोरक्को की राजधानी रबात स्थित प्रिसं मौले अब्देल्लाह स्टेडियम में 24 मई को आयोजित होनी थी।