नई दिल्ली| भारतीय एथलेटिक्स महासंघ की समिति ने लगातार तीसरी बार स्टार जैवलिन थ्रोअर ( भालाफेंक ) खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के नाम की सिफारिश खेल रत्न पुरस्कार के लिये की है। 22 साल के चोपड़ा ट्रैक और फील्ड के एकमात्र खिलाड़ी हैं जिनके नाम की सिफारिश एएफआई ने की है।
राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता चोपड़ा को 2018 में अर्जुन पुरस्कार दिया गया था। उस साल खेलरत्न के लिये भी उनका नाम भेजा गया था। पिछले साल भी खेलरत्न के लिये उनके नाम की अनुशंसा की गई थी।
ये भी पढ़े : Forbes 2020: सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट बने फेडरर, कोहली टॉप-100 में शामिल एकमात्र क्रिकेटर
एक सूत्र ने कहा ,‘‘ नीरज अकेले एथलीट है जिनके नाम की इस साल खेल रत्न के लिये अनुशंसा की गई है ।’’ ओडिशा सरकार पहले ही फर्राटा धाविका दुती चंद के नाम की अर्जुन पुरस्कार के लिये अनुशंसा कर चुकी है । चोपड़ा ने तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर लिया है। वह कोहनी की चोट के कारण पिछले पूरे सत्र से बाहर थे।