A
Hindi News खेल अन्य खेल एएफसी एशियन कप 2019: पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचा वियतनाम

एएफसी एशियन कप 2019: पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचा वियतनाम

मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। पहला गोल हालांकि, जॉर्डन ने दागा। 39वें मिनट में बहा अब्देल-रहमान ने शानदार गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी। 

एएफसी एशियन कप 2019: पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचा वियतनाम - India TV Hindi Image Source : FIFA एएफसी एशियन कप 2019: पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचा वियतनाम 

दुबई। वियतनाम की फुटबाल टीम ने रविवार को यहां एक रोमांचक मुकाबले में जॉर्डन को मात देकर पहली बार एएफसी एशियन कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। पेनाल्टी शूटआउट तक गए अंतिम-16 के मैच में वियतनाम ने जॉर्डन को 2-4 (1-1) से मात देकर इतिहास रचा।

मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। पहला गोल हालांकि, जॉर्डन ने दागा। 39वें मिनट में बहा अब्देल-रहमान ने शानदार गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी। 

एक गोल से पिछड़ने के बाद भी वियतनाम ने अपने खेले के स्तर में गिरावट नहीं आने दी। 

दूसरा हाफ वियतनाम के लिए दमदार रहा। 51वें मिनट में न्गुयेन कोंग फुओंग ने बराबरी का गोल किया। निर्धारित समय तक स्कोर 1-1 से बराबर रहा और अतिरिक्त समय में भी कोई टीम गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई जिसके कारण मैच का नतीजा पेनाल्टी के जरिए निकला। 

पेनाल्टी में वियतनाम के चार खिलाड़ियों ने गेंद को गोल में डाला जबकि जॉर्डन के दो खिलाड़ी ही गोल करने में कामयाब हो पाए।