A
Hindi News खेल अन्य खेल एएफसी एशियन कप में यूएई हमारे लिए एक बड़ी चुनौती: गौरमांगी सिंह

एएफसी एशियन कप में यूएई हमारे लिए एक बड़ी चुनौती: गौरमांगी सिंह

भारत टूर्नामेंट का आगाज छह जनवरी को थाईलैंड के खिलाफ करेगा। 

<p>भारतीय फुटबॉल टीम</p>- India TV Hindi Image Source : PTI भारतीय फुटबॉल टीम

नई दिल्ली: भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान गौरमांगी सिंह का मानना है कि अगले महीने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाले एएफसी एशियन कप में मेजबान टीम भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती पेश करेगी। गौरमांगी सिंह ने 2011 में हुए इस टूर्नामेंट में भारत के लिए पहला गोल किया था। उन्होंने बहरीन के खिलाफ दमदार गोल किया था।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने गौरमांगी सिंह के हवाले से बताया, "मैं समझता हूं कि यूएई को हराने हमारे लिए बहुत मुश्किल होगा। उनके समर्थक भी बड़ी संख्या में मैच देखने आएंगे, इसके साथ ही मेजबान टीम अपने घर में अच्छी तैयारी कर रही होगी इसलिए मैं समझता हूं कि उसके खिलाफ मुकाबला बहुत कड़ा होगा।"

गौरमांगी ने कहा, "थाईलैंड और बहरीन के खिलाफ होने वाले अन्य दो ग्रुप मैचों में हमारे पास मौका है। मैं समझता हूं कि हम जीत दर्ज कर सकते है और यह हमारे प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। मलेशिया ने थाईलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की थी और पिछले कुछ सालों में बहरीन की टीम के प्रदर्शन में भी गिरावट आई है लेकिन हम यह नहीं जानते कि मैच कैसा होगा।"

भारत टूर्नामेंट का आगाज छह जनवरी को थाईलैंड के खिलाफ करेगा।