नई दिल्ली| उत्तर प्रदेश के प्रतिभाशाली निशानेबाजी सौरव चौधरी और हरियाणा की युवा मनु भाकर ने शुक्रवार को यहां डॉ. कर्णी सिंह रेंज में आयोजित टी1 10 मीटर एयर पिस्टल ट्रायल इवेंका क्रमश: पुरुष एवं महिला खिताब जीत लिया।
नेशनल शूटिंग टायल्स में वर्ल्ड नम्बर-4 सौरव और वल्र्ड नम्बर-2 मनु ने अपने क्वालीफाइंग राउंड में पहला स्थान हासिल किया और फिर फाइनल में भी पहले स्थान पर रहे। सौरव ने क्वालीफईंग राउंड में 590 अंक जुटाए और फिर फाइनल में 246.9 अंक जुटाते हुए पहला स्थान पाया।
Ind vs Aus : ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट मैचों का सैंकड़ा मारने वाले 13वें खिलाड़ी बने लॉयन, दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल
दूसरी ओर, मनु ने क्वालीफाईंग में 580 और फाइनल में 239.3 अंक जुटाए। महिला वर्ग में तमिलनाडु की श्री निवेथा और उप्र की नेहा तीसरे स्थान पर रहीं।