A
Hindi News खेल अन्य खेल इटली लीग: एएस रोमा और एसी मिलान ने खेला रोमांचक ड्रॉ

इटली लीग: एएस रोमा और एसी मिलान ने खेला रोमांचक ड्रॉ

दोनों टीमों के पास यूरोपीय चैम्पियंस लीग के अगले सीजन में भाग लेने का मौका है।

<p>इटली लीग: एएस रोमा और...- India TV Hindi इटली लीग: एएस रोमा और एसी मिलान ने खेला रोमांचक ड्रॉ

रोम: एएस रोमा और एसी मिलान ने रविवार रात यहां इटली लीग के 22वें दौर के मुकाबले में 1-1 से रोमांचक ड्रॉ खेला। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, इस ड्रॉ के बाद रोमा 35 अंकों के साथ पांचवें और मिलान 36 अंकों के साथ चौथे स्थान पर काबिज है। दोनों टीमों के पास यूरोपीय चैम्पियंस लीग के अगले सीजन में भाग लेने का मौका है।

मैच में मिलान ने 56 प्रतिशत बॉल पोजेशन रखा और उसके लिए पहला गोल क्रिस्टॉफ पियाटेक ने 26वें मिनट में दागा। वह क्लब के लिए तीन मैचों में तीन गोल कर चुके हैं।

दूसरे हाफ की शुरुआत मेजबान टीम के लिए बेहतरीन रही। 46वें मिनट में निकोलो जानियोलो ने रोमा के लिए बराबरी का गोल दागा। 

इसके बाद भी दोनों टीमों ने गोल करने का प्रयास किया और अटैकिंग फुटबॉल खेली। हालांकि, कोई भी टीम गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई।