A
Hindi News खेल अन्य खेल ब्रिटेन की इंग्लिश प्रीमियर लीग में पाए गए 6 कोरोना पॉजिटिव केस

ब्रिटेन की इंग्लिश प्रीमियर लीग में पाए गए 6 कोरोना पॉजिटिव केस

कोविड-19 के कारण ही लीग को रोक दिया गया था और जून में लीग की कोशिश मैदान पर वापसी की थी।

Football- India TV Hindi Image Source : GETTY Football

लंदन| इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के क्लबों में रविवार और सोमवार को कुल छह कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं। कोविड-19 के कारण ही लीग को रोक दिया गया था और जून में लीग की कोशिश मैदान पर वापसी की थी।

लीग ने एक बयान में कहा, "द प्रीमियर लीग आज इस बात की पुष्टि करती है कि रविवार 17 मई को और सोमवार 18 मई को कुल 748 खिलाड़ी और क्लब स्टाफ का कोविड-19 का टेस्ट किया गया था।"

बयान के मुताबिक, "इनमें से तीन क्लब के छह लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। जो खिलाड़ी और क्लब का स्टाफ संक्रमित पाया गया है वो अब सात दिन अपने आप को अलग कर लेंगे।"

ये भी पढ़े : इटली में फुटबॉल की वापसी को लगा झटका, सेरी-ए लीग का निलंबन 14 जून तक बढ़ा

लीग ने बताया है, "कानूनी और संचालन संबंधी जरूरतों को देखते हुए खिलाड़ियों और क्लबों की जानकारी नहीं दी जा सकती।"  प्रीमियर लीग के क्लब मंगलवार को छोटे-छोटे समूहों में ट्रेनिंग को राजी हो गए थे।