नई दिल्ली: कई वर्षो से हो रही मिस वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में अब तक भारत से केवल कुछ ही प्रतियोगी फाइनल स्टेज तक पंहुच पाएं हैं। ऐसे में हाल ही में हुए मिस वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में देहरादून की 21 वर्षिय भूमिका शर्मा ने इस टाइटल को जीत कर देश का नाम रोशन किया है। इस जीत के बाद अब वह कुछ ही महिनों में होने वाली मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग लेंगी।
बड़ी जीत बनेगी मिसाल, मां का प्रोत्साहन रंग लाया
इस प्रतियोगिता को जीतने के बाद भूमिका ने उन सभी रुढि़वादियों के मुंह पर ताला लगाने का काम किया है, जिनका कहना था कि महिलाओं को वेट लिफ्टिंग जैसी चीज़ो में भाग नहीं लेना चाहिए, यह उनके लिए नहीं बनी है। गौरतलब है कि भूमिका की मां हंसा मनराल शर्मा स्वंय एक वेट लिफ्टिंग कोच है, जिन्होनें अपनी बेटी को इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए हर तरह से प्रोत्साहित किया है। (महिला विश्व कप: बरकरार रहा न हारने का रिकॉर्ड, भारत ने पाकिस्तान को धोया)
27 इंडियन में से एक थी
वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग की इस चैंपियनशिप में विश्व भर से करीब 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। जिनमें से भूमिका उन 27 भारतीयों में से एक थी,जिन्होनें उस टूर्नामेंट में चार चांद लगा दिए थे। भूमिका ने बॉडी पोसिंग समेत इंडिविज़ुयल पोसिंग और फॉल कैटेगरी में सबसे अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
भूमिका शर्मा की इस जीत ने निश्चित तौर पर ही देश भर की सभी लड़कियों को देश के लिए ऐसा ही कुछ करने के लिए प्रेरित किया है। देश के लिए विश्व स्तर पर ऐसी जीत हासिल करना बेहद खुशी की बात है, जिसने सभी देशवासियों का गौरव बढ़ाया है। जिसका सीधा श्रेय भूमिका को जाता है। (भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच 10 जुलाई को चुना जाएगा: सौरव गांगुली)