A
Hindi News खेल अन्य खेल 2022 FIFA World Cup Qualifiers: क्या खेला जाएगा ब्राजील बनाम अर्जेंटीना का स्थगित मुकाबला?

2022 FIFA World Cup Qualifiers: क्या खेला जाएगा ब्राजील बनाम अर्जेंटीना का स्थगित मुकाबला?

फुटबॉल की वैश्विक संचालन संस्था फीफा ने अब तक मैच को लेकर कोई फैसला नहीं किया है।

<p>2022 FIFA World Cup Qualifiers: CONMEBOL Boss Wants...- India TV Hindi Image Source : GETTY 2022 FIFA World Cup Qualifiers: CONMEBOL Boss Wants Suspended Brazil Vs Argentina To Be Played

दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप की फुटबॉल की संचालन संस्था कोनमेबोल के अध्यक्ष एलेजांद्रो डोमिनगुएज चाहते हैं कि ब्राजील और अर्जेन्टीना के बीच विश्व कप क्वॉलीफायर के स्थगित मुकाबले का आयोजन हो। फुटबॉल की वैश्विक संचालन संस्था फीफा ने हालांकि अब तक मैच को लेकर कोई फैसला नहीं किया है।

साओ पाउलो में पांच सितंबर को सात मिनट बाद मैच को बीच में रोक दिया गया था जब ब्राजील के स्वास्थ्य अधिकारी कोरोना वायरस पाबंदियों का पालन नहीं करने के लिए अर्जेन्टीना के इंग्लैंड में खेलने वाले चार खिलाड़ियों को हटाने के लिए मैदान पर उतर आए थे। इन खिलाड़ियों को पृथकवास में होना चाहिए था।

2022 World Cup के लिए क्वॉलीफाई करने वाली जर्मनी बनी पहली टीम

डोमिनगुएज ने रेडियो स्टेशन 970 एएम को दिए साक्षात्कार में सोमवार को कहा, "हमारा मानना है कि मुकाबलों का फैसला मैदान पर होना चाहिए।" उन्होंने हालांकि कहा कि क्वालीफायर के भविष्य का फैसला उनके संगठन को नहीं करना है।