A
Hindi News खेल अन्य खेल भारत के 2 एथलीट डोप टेस्ट में हुए फेल, नाडा ने दी जानकारी

भारत के 2 एथलीट डोप टेस्ट में हुए फेल, नाडा ने दी जानकारी

एशियाई खेलों के पदक विजेता सहित दो भारतीय एथलीट डोप टेस्ट में विफल पाए गए हैं। नाडा के महानिदेशक नवीन अग्रवाल ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। 

Athlete- India TV Hindi Image Source : GETTY Athlete

नई दिल्ली| एशियाई खेलों के पदक विजेता सहित दो भारतीय एथलीट डोप टेस्ट में विफल पाए गए हैं। राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के महानिदेशक नवीन अग्रवाल ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। अग्रवाल ने एथलीट के नामों का खुलासा किए बिना ही कहा कि नाडा ने हाल में पटियाला में हुई इंडियन ग्रां प्री (आईजीपी) में उनके नमूने लिए थे।

लिया गया प्रत्येक नमूना दो अलग-अलग बोतलों में रखा गया है - ए और बी और यदि ए नमूना पॉजिटिव पाया जाता है तो एथलीटों को अपने बी नमूनों का परीक्षण करने का अधिकार है।

नाडा के डोपिंग रोधी अनुशासन पैनल की सुनवाई के दौरान दोषी साबित होने पर एथलीटों को पहले डोपिंग अपराध के लिए चार साल का प्रतिबंध लग सकता है।

ये भी पढ़ें - IND vs ENG : आर्चर ने माना, टी20 विश्वकप और एशेज से पहले अपनी इस चोट पर दे रहे हैं ध्यान

ऐसा माना जा रहा है कि इनमें से एक एथलीट महिला चौकड़ी टीम की सदस्य है जिसने चार गुणा 400 मीटर रिले स्पर्धा में कई स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं।