A
Hindi News खेल अन्य खेल रिंग के अंदर और बाहर ये हैं 10 WWE Divas

रिंग के अंदर और बाहर ये हैं 10 WWE Divas

90 के दशक में जो लोग पैदा हुए हैं उनमें  WWE बहुत लोकप्रिय रहा है। अंडरटेकर, रॉक, स्टीव ऑस्टिन जैसे दिग्गज पहलवानों के लोग दीवाने रहे हैं। लेकिन इस मामले में महिला रेसलर भी कम

5.सनी
टैमी लिन सीच उर्फ सनी का पेशेवर कुश्ती में बहुत ही कम समय रही लेकिन इस दौरान उन्होंने जो भी किया उसकी अमिट छाप पड़ गयी। एक्सट्रीम चैम्पियनशिप रेसलिंग ( ECW ), विश्व चैम्पियनशिप रेसलिंग (WCW) , रिंग ऑफ़ ऑनर, वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन / एंटरटेनमेंट के रूप में विभिन्न कुश्ती पदोन्नति के लिए काम किया है। 1996 में उन्हें उस साल के प्रबंधक के रूप में चुना गया था।

6.लिटा
लिटा सर्वश्रेष्ठ महिला पेशेवर पहलवानों में से एक रह चुकी हैं। इसके अलावा उनका नाम सबसे हॉट रेसलरों में भी शुमार होता था। लिटा ने चार बार WWE महिला चैम्पियनशिप रन जीती है। उन्होंने 2006 में पेशेवर कुश्ती से संन्यास लिया और अब लूचागोरस नाम का एक रॉक बैंड चलाती हैं। वह एक पशु प्रेमी भी है और उन्होंने 2003 में एनिमल चैरिटी 'एमी डुमास ऑपरेशन बचाव और शिक्षा' की स्थापना भी की थी।