SRH vs KKR Probable Playing XI Dream11 Team Prediction: Sunrisers Hyderabad vs Kolkata Knight Riders
आईपीएल 2022 के शुरुआती कुछ मैचों में खराब प्रदर्शन करने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की गाड़ी फिर से पटरी पर लौट आई है। केन विलियमसन की कप्तानी वाली एसआरएच ने लगातार दो मैच अपने नाम किए और अब तक टीम के पास चार अंक हो गए हैं। हैदराबाद ने अपने पिछले ही मैच में गुजरात टाइटंस को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी और उससे पहले सबसे मजबूत टीमों में से एक चेन्नई सुपरकिंग्स को भी मात दी है। टीम शुक्रवार को जब कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसके हौसले बुलंद होंगे। दो मैच जीतने के बाद भी टीम चार अंक के साथ अभी नंबर आठ पर है, इसलिए इस मैच को जीतकर छह अंक कर प्वाइंट्स टेबल में आगे बढ़ने की मंशा जरूर होगी।
वहीं अगर केकेआर की बात करें तो टीम ने अभी तक श्रेयस अय्यर की कप्तानी में ठीकठाक प्रदर्शन किया है। टीम ने अब तक जो पांच मैच खेले हैं, उसमें से तीन में जीत दर्ज की है। इसलिए ये टीम छह अंकों के साथ नंबर दो पर अभी भी अपना कब्जा जमाए हुए है। टीम का नेट रन रेट भी काफी बेहतर है। टीम अगर आज का मैच जीतने में कामयाब होती है तो ये पक्का है कि गुजरात टाइटंस को नंबर एक की कुर्सी से हटाकर टेबल टॉपर हो जाएगी। इसलिए दोनों टीमों के लिहाज से देखें तो आज का मैच काफी खास होने जा रहा है। दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में भी कुछ खास बदलाव देखने के लिए मिलने की संभावना कम ही नजर आ रही है। कुछ एक बदलाव के बाद टीम करीब करीब उसी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरती हुई नजर आ सकती है।
एसआरएच बनाम केकेआर संभावित प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन : केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, उमरान मलिक, टी नटराजन
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन : अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स, नितीश राणा, आंद्रे रसल, पैट कमिंस, सुनील नरेन, रसिख सलाम, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती
केकेआर बनाम एसआरएच में ये हो सकती है आपकी ड्रीम 11 टीम
विकेटकीपर : निकोलस पूरन, सैम बिलिंग्स
बल्लेबाज : श्रेयस अय्यर, केन विलियमसन, राहुल त्रिपाठी
आलराउंडर : आंद्रे रसल, पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा
गेंदबाज : टी नटराजन, उमेश यादव, रासिख सलाम