A
Hindi News खेल आईपीएल RR vs LSG Dream 11 Prediction, IPL 2022: इन खिलाड़ियों पर फैंटेसी टीम में खेल सकते हैं दांव, यह हैं संभावित Playing 11

RR vs LSG Dream 11 Prediction, IPL 2022: इन खिलाड़ियों पर फैंटेसी टीम में खेल सकते हैं दांव, यह हैं संभावित Playing 11

राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स दोनों ने अभी तक 12-12 मैच खेले हैं। राजस्थान ने 7 मैच जीते हैं और 4 में उसे हार मिली है। उधर लखनऊ 8 मैच जीती है और प्लेऑफ में पहुंचने से एक जीत दूर है।

<p>राजस्थान रॉयल्स और...- India TV Hindi Image Source : IPL राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच सीजन की दूसरी भिड़ंत

Highlights

  • IPL 2022 के 63वें मुकाबले में लखनऊ और राजस्थान की भिड़ंत
  • सीजन में दूसरी बार भिड़ेंगी लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें
  • राजस्थान ने पिछली भिड़ंत में लखनऊ को 3 रनों से हराया था

IPL 2022 के 63वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। यह मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान फिलहाल आईपीएल के इस सीजन की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स दूसरे स्थान पर है। लखनऊ ने इस सीजन अब तक 12 मैच खेले हैं। इसमें उसने 8 में जीत हासिल की है और 4 गंवाएं हैं। वहीं राजस्थान ने भी 12 मैच खेले हैं, लेकिन वह 7 मैच जीतने में सफल रही है और 5 में उसे हार झेलनी पड़ी है। 

राजस्थान रॉयल्स को अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 8 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। दूसरी ओर, लखनऊ सुपर जायंट्स पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस से हारकर आई है। इस सीजन में इन दोनों टीमें के बीच यह दूसरी भिड़ंत है। सीजन के पिछले मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी। हालांकि राजस्थान ने यह मैच 3 रनों से जीता था। शिमरोन हेटमायर और युजवेंद्र चहल ने उस मैच में कमाल किया था।

आइए अब जानते हैं कि आज के मुकाबले में आप अपनी फैंटेसी टीम में किन 11 खिलाड़ियों को शामिल कर सकते हैं। आज हम आपको दो विकल्प देंगे आप दो टीम भी बना सकते हैं और दो में से किसी एक विकल्प की टीम को भी चुन सकते हैं। दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-

Dream 11 टीम नंबर 1

जोस बटलर (उपकप्तान), क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, कुणाल पांड्या, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, रवि बिश्नोई।

Dream 11 टीम नंबर 2

केएल राहुल (उप-कप्तान), क्विंटन डी कॉक, संजू सैमसन (कप्तान/ विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, आर अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहसिन खान, युजवेंद्र चहल।

Image Source : IPLपिछली भिड़ंत में चहल ने 4 विकेट लेकर राजस्थान को लखनऊ पर 3 रनों से जीत दिलाई थी

आज के मैच की संभावित प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स (RR): यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रासी वैन डर डूसेन, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन।

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मोहसिन खान।