A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2022: राजस्थान के खिलाफ मिली हार के बाद बौखला गए थे Ricky Ponting, इस वजह से तोड़े टीवी के रिमोट

IPL 2022: राजस्थान के खिलाफ मिली हार के बाद बौखला गए थे Ricky Ponting, इस वजह से तोड़े टीवी के रिमोट

पिछले कुछ समय मे दिल्ली कैपिटल्स के कई सदस्य कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। इस दौरान कोच पोंटिंग के परिवार के एक सदस्य को भी कोरोना हुआ, जिसके कारण वह टीम से अलग हो गए थे।

Delhi Capitals, Delhi Capitals coach, Ricky Ponting, Ricky Ponting quarantine, IPL 2022, IPL 2022 Po- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM/BCCI आईपीएल मैच के दौरान डगआउट में बैठे दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग

Highlights

  • पिछले कुछ समय मे दिल्ली कैपिटल्स के कई सदस्य कोरोना से संक्रमित पाए गए थे
  • इस दौरान कोच पोंटिंग के परिवार के एक सदस्य को भी कोरोना हुआ

इंडियन प्रीमियर लीग (indian premier league) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) क्वारंटाइन पूरा करने के बाद वापस टीम के साथ जुड़ गए हैं। पिछले कुछ समय मे दिल्ली कैपिटल्स के कई सदस्य कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। इस दौरान कोच पोंटिंग के परिवार के एक सदस्य को भी कोरोना हुआ, जिसके कारण वह टीम से अलग हो गए थे। आइसोलेशन पूरा होने के बाद वह टीम के साथ जुड़े तो उन्होंने अपने अनुभव को साझा किया।

कोच रिकी पोंटिंग ने कहा, ''आइसोलेशन के दौरान मैंने टीवी की तीन-चार रिमोट तोड़ दिया था। साथ ही पानी कई बोतलें भी फेंकी थी। क्योंकि टीम के साथ ट्रैवल नहीं कर पा रहा था। टीम के साथ जो हो रहा था एक कोच के तौर पर उसे संभालने के लिए मैं उनके साथ मौजूद नहीं था। यह काफी परेशान करने वाला माहौल था।''

यह भी पढ़ें- IPL 2022: संजू सैमसन से क्यों निराश हैं इयान बिशप, टी20 में उनकी बल्लेबाजी पर उठा दिया है यह बड़ा सवाल

राजस्थान के खिलाफ नो बॉल विवाद

दरअसल राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ मुकाबले के दौरान एक नो बॉल का विवाद हुआ था। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए आखिरी ओवर में 36 रन की जरुरत थी और रोवमैन पॉवेल ने पहले तीन गेंद पर छक्का जड़कर जीत की उम्मीद को बढ़ा दिया था लेकिन तीसरी गेंद पर नो बॉल विवाद हो गया और खेल को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा इस दौरान बल्लेबाज ने अपना लय खोया और नतीजा राजस्थान के पक्ष में चला गया।

यह भी पढ़ें- GT vs SHR, Dream 11: गुजरात और सनराइजर्स के बीच मुकाबले में इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर जो मचा सकते हैं धमाल

इस विवाद पर बात करते हुए पोंटिंग ने कहा, ''पंजाब के खिलाफ जब में हमें जीत मिली तो लगा कि हम फिर से अच्छे ट्रैक पर आ गए हैं लेकिन ऐसा नहीं हो सका। हम पूरे मैच में 36-37 ओवर अच्छा खेल रहे हैं लेकिन आखिरी के 3-4 ओवरों में मैच पर पकड़ नहीं पा रहे हैं जिसमें हमें सुधार करने की जरूरत है।'' 

बेहतरीन शुरुआत के बाद बिगड़ा लय

आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम टूर्नामेंट में अब तक कुल 7 मैच खेल चुकी है जिसमें उसे 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम सिर्फ 3 मैच में जीत हासिल की है और पॉइंट्स टेबल में 6 अंक के साथ 7वें स्थान पर है। टीम का अगला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 28 अप्रैल को है।