A
Hindi News खेल आईपीएल ऋषभ पंत को लेकर रिकी पोंटिंग ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- बन सकते हैं सफल भारतीय कप्तान

ऋषभ पंत को लेकर रिकी पोंटिंग ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- बन सकते हैं सफल भारतीय कप्तान

दो बार के विश्व कप विजेता आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने ऋषभ पंत को भविष्य का सफल भारतीय कप्तान बताया है। पोंटिंग को कोई शक नहीं कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भविष्य में अगर भारतीय टीम की अगुआई की जिम्मेदारी सौंपी जाती है तो वह सफल कप्तान साबित होंगे।

File Photo of Rishabh Pant- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM File Photo of Rishabh Pant

 दो बार के विश्व कप विजेता आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने ऋषभ पंत को भविष्य का सफल भारतीय कप्तान बताया है। पोंटिंग को कोई शक नहीं कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भविष्य में अगर भारतीय टीम की अगुआई की जिम्मेदारी सौंपी जाती है तो वह सफल कप्तान साबित होंगे। पंत को पिछले सत्र में चोटिल श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) की कप्तानी सौंपी गयी थी और पोटिंग की अगुआई वाले टीम प्रबंधन को खिलाड़ी पर पूरा भरोसा है। 

आरसीबी की कप्तानी में बदलाव के बाद कोहली को लेकर गावस्कर ने दिया बड़ा बयान

पोंटिंग ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 15 के शुरूआती मैच की पूर्व संध्या पर वर्चुअल मीडिया बातचीत में कहा, ‘‘इस तरह आईपीएल जैसे दबाव वाले टूर्नामेंट में इस भूमिका में अनुभव हासिल करने के बाद मुझे कोई शक नहीं है कि आने वाले समय में ऋषभ अंतरराष्ट्रीय कप्तान हो सकता है। इसमें कोई शक नहीं है। ’’ पोंटिंग को यह भी लगता है कि पंत और रिकॉर्ड पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा में कई समानतायें हैं। उन्होंने रोहित के ऊपर चढ़ते करियर को देखा है जिसमें वह अपनी टीम को सबसे ज्यादा ट्राफियां दिलाने वाले कप्तान बने। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इसके बारे में हालांकि ज्यादा नहीं सोचा है। लेकिन मुझे लगता है कि वे वास्तव में समान हैं। जब रोहित ने मुंबई की कप्तानी शुरू की तो वह काफी युवा था और उसने अपना अंतरराष्ट्रीय करियर लगभग शुरू ही किया था। वह शायद 23-24 वर्ष का होगा और ऋषभ की उम्र इतनी ही है। ’’ पोंटिग ने कहा, ‘‘ये दोनों काफी समान हैं। मैं जानता हूं कि ये दोनों अच्छे साथी हैं और वे कप्तानी के बारे में कुछ बातें साझा भी करते होंगे। ’’