आईपीएल 2022 में रविवार को फाफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली आरसीबी ने सनराइजर्स हैदराबाद पर बड़ी जीत हासिल की। इसके साथ ही आरसीबी ने प्लेआफ में जाने की अपनी दावेदारी और भी मजबूत कर ली है। एसआरएच के खिलाफ वानिंदु हसरंगा ने पांच विकेट निकाले और जीत में बड़ी भूमिका निभाई। वानिंदु हसरंगा को आरसीबी ने इस साल की बड़ी नीलामी में 10.75 करोड़ रुपये में टीम से जोड़ा था। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रकम हासिल करने वाले श्रीलंकाई खिलाड़ी हैं।
श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने मैच के बाद कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर यानी आरसीबी की ओर से विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में उनकी भूमिका की स्पष्टता से उन्हें मौजूदा आईपीएल में मदद मिल रही है। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 18 रन देकर पांच विकेट झटके और टीम को 67 रन से बड़ी जीत दिलाने में मदद की।
हसरंगा ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मैं विकेट निकालने वाला गेंदबाज हूं और टीम की सोच भी ऐसी ही है। मैं रन रोकने वाली गेंदबाजी के साथ विकेट लेना चाहता हूं। इस प्रदर्शन के बाद हसरंगा मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में युजवेन्द्र चहल के बाद दूसरे स्थान पर आ गए हैं। हसरंगा ने कहा कि मैं टीम में अपने स्थान को लेकर काफी खुश हूं। मैं बीच के ओवरों में विकेट लेकर विरोधी टीम पर दबाव बनाने की कोशिश करता हूं।
(Bhasha inputs)