A
Hindi News खेल आईपीएल Highlights RCB vs RR, IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को 29 रनों से हराया, कुलदीप सेन ने लिए चार विकेट

Highlights RCB vs RR, IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को 29 रनों से हराया, कुलदीप सेन ने लिए चार विकेट

आईपीएल 2022 के 39वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 29 रनों से हरा दिया है। 145 रनों का लक्ष्य राजस्थान ने गेंदबाजों की बदौलत डिफेंड किया और आरसीबी को 115 रनों पर समेट दिया।

<p>राजस्थान रॉयल्स</p>- India TV Hindi Image Source : IPL राजस्थान रॉयल्स
RCB vs RR Highlights, IPL 2022 Match 39

IPL 2022 के 39वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 29 रनों से हरा दिया है। 145 रनों का लक्ष्य राजस्थान ने गेंदबाजों की बदौलत डिफेंड किया और आरसीबी को 115 रनों पर समेट दिया। कुलदीप सेन ने 4, अश्विन ने 3 और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो विकेट अपने नाम किए। पाइंट्स टेबल की बात करें तो राजस्थान 8 मैच में से 6 जीत दर्ज कर 12 पॉइंट्स के साथ टॉप पर पहुंच गई है।

वहीं, RCB 9 मैचों में से चौथी हार झेलने के बाद 10 अंकों के साथ 5वें पायदान पर बनी हुई है। आरसीबी की टीम इस मुकाबले में 115 रनों पर ऑलआउट हुई और पिछले मुकाबले में 68 रनों पर सिमट गई थी। लगातार आरसीबी की यह दूसरी शर्मनाकर हार है। दोनों मुकाबलों में बल्लेबाज पूरी तरह विफल रहे।

Live updates : RCB vs RR Highlights, IPL 2022: 'रॉयल' मुकाबले में राजस्थान की आरसीबी पर शानदार जीत

  • 11:18 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    राजस्थान की शानदार जीत

    राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंज्रस बैंगलोर को 29 रनों से हरा दिया है। 145 रनों का लक्ष्य राजस्थान ने गेंदबाजों की बदौलत डिफेंड किया और आरसीबी को 115 रनों पर समेट दिया। कुलदीप सेन ने 4, अश्विन ने 3 और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो विकेट अपने नाम किए।

  • 11:02 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    विकेट!

    102 रन पर आरसीबी को आठवां झटका लगा है। टीम हार के करीब पहुंच गई है। कुलदीप सेन ने वानिंदु हसरंगा को आउट कर अपना तीसरा विकेट झटका।

  • 10:55 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    विकेट!

    आरसीबी ने 92 रन पर अपने 7 विकेट गंवा दिए हैं। रविचंद्रन अश्विन ने शाहबाज अहमद (17) को आउट कर अपनी तीसरी सफलता हासिल की।

  • 10:36 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    विकेट!

    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की किस्मत उनका साथ नहीं दे रही है। अच्छी लय में नजर आ रही दिनेश कार्तिक महज 6 रन पर रन आउट हो गए। 72 रन पर टीम को छठा झटका लग गया है।

  • 10:29 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    आधी टीम आउट!

    आरसीबी की आधी टीम 66 रनों पर आउट हो गई है। रविचंद्रन अश्विन ने सुयश प्रभुदेसाई (2) को रियान पराग के हाथों कैच आउट करवाया। टीम को जीत के लिए यहां से 50 गेंदों पर 79 रन चाहिए हैं।

  • 10:19 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    विकेट!

    10वें ओवर की आखिरी गेंद पर आरसीबी को चौथा झटका लगा है। रविचंद्रन अश्विन ने रजत पाटिदार को 16 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया है। बैंगलोर का स्कोर है अब 10 ओवर में 58 रन पर चार विकेट।

  • 10:14 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    टाइमआउट!

    बैंगलोर का स्कोर 9 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 55 रन है। रजत पाटिदार 14 और शाहबाज अहमद 5 रन बनाकर खेल रहे हैं। 37 रन पर टीम ने तीन विकेट गंवा दिए थे।

  • 10:00 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    विकेट!

    ग्लेन मैक्सवेल पहली गेंद पर बिना खाता खोले गोल्डेन डक का शिकार हो गए हैं। 37 रन पर आरसीबी को तीसरा झटका लगा है। कुलदीप सेन ने लगातार दो गेंदों पर दो बड़े विकेट निकाले हैं। पहले डु प्लेसिस और अब मैक्सवेल पवेलियन लौट गए हैं।

  • 9:59 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    विकेट!

    37 रन के स्कोर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दूसरा झटका लगा है। कुलदीप सेन ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस को 23 रन पर जोस बटलर के हाथों कैच आउट करवाया।

  • 9:53 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    5 ओवर खत्म!

    145 रनों का लक्ष्य चेज करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। दूसरे ओवर में विराट कोहली का विकेट गंवाने के बाद टीम का स्कोर 5 ओवर में एक विकेट पर 30 रन है।

  • 9:40 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विराट कोहली आउट!

    विराट कोहली एक बार फिर से फेल हो गए हैं। राजस्थान रॉयल्स के प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें 9 रन पर आउट कर आरसीबी को पहला झटका दिया।

  • 9:16 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    राजस्थान ने दिया 145 का लक्ष्य

    राजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग की नाबाद 56 रनों की पारी के बदौलत 8 विकेट पर 144 रन बनाए हैं। बैंगलोर को जीत के लिए 145 रनों की जरूरत है।

  • 9:00 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    विकेट!

    110 रन पर राजस्थान रॉयल्स ने अपना सातवां विकेट गंवा दिया है। हर्षल पटेल ने ट्रेंट बोल्ट को वापस पवेलियन भेजा और विराट कोहली ने शानदार कैच पकड़ा।

  • 8:51 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    शिमरोन हेटमायर आउट!

    102 रन पर राजस्थान रॉयल्स ने अपना छठा विकेट गंवा दिया है। वानिंदु हसरंगा ने शिमरोन हेटमायर (3) को पवेलियन भेजा है। इस पारी में यह उनका दूसरा विकेट है।

  • 8:48 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    15 ओवर, 100/5 !

    राजस्थान रॉयल्स ने 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 100 रन पूरे कर लिए हैं। रियान पराग और शिमरोन हेटमायर क्रीज पर मौजूद हैं।

     

  • 8:42 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    विकेट!

    राजस्थान रॉयल्स की आथी टीम (पांच विकेट) 14.2 ओवर में 99 रनों पर आउट हो गई है। डैरिल मिशेल 24 गेंदों पर महज 16 रन बनाकर जोश हेजलवुड का दूसरा शिकार बने। 

  • 8:36 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    13 ओवर खत्म!

    राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 13 ओवर के बाद 4 विकेट पर 95 रन है। रियान पराग 19 और डैरिल मिशेल 14 रनों पर खेल रहे हैं।

  • 8:21 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    विकेट!

    राजस्थान रॉयल्स को 68 रन पर चौथा झटका लगा है। कप्तान संजू सैमसन 27 रन बनाकर वानिंदु हसरंगा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।

  • 8:16 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    टाइमआउट!

    राजस्थान रॉयल्स ने 9 ओवर में 3 विकेट पर 67 रन बना लिए हैं। कप्तान संजू सैमसन अच्छे टच में दिख रहे हैं और 19 गेंदों पर 27 रन बना चुके हैं। उनके साथ मौजूद हैं डैरिल मिशेल जो अभी पूरी तरह सेट नहीं हो पाए हैं।

  • 8:08 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    50 रन पूरे!

    राजस्थान रॉयल्स ने 7.2 ओवर में 3 विकेट पर 55 रन बना लिए हैं। कप्तान संजू सैमसन ने छक्का लगाकर टीम का पचासा पूरा किया।

  • 8:02 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    पॉवरप्ले खत्म!

    राजस्थान रॉयल्स ने पॉवरप्ले में तीन विकेट गंवा दिए हैं। 6 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर है 3 विकेट पर 43 रन। कप्तान संजू सैमसन और डैरिल मिशेल क्रीज पर हैं।

  • 7:53 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    बटलर आउट!

    ऑरेंज कैप होल्डर जोस बटलर 9 गेंदों पर 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। जोश हेजलवुड ने उनका विकेट लिया और मोहम्मद सिराज ने शानदार कैच पकड़ा। राजस्थान ने 33 रन पर तीन विकेट गंवा दिए हैं।

  • 7:52 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    विकेट!

    मोहम्मद सिराज ने अपने दूसरे ओवर में राजस्थान रॉयल्स को दूसरा झटका दिया है। उन्होंने अश्विन को अपनी ही गेंदबाजी पर कैच आउट किया। पिछले ओवर में उन्होंने पडिक्कल को LBW आउट किया था। राजस्थान का स्कोर 4 ओवर के बाद 2 विकेट पर 33 रन है।

  • 7:46 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    हेजलवुड की कसी शुरुआत!

    जोश हेजलवुड ने पारी के तीसरे ओवर में 6 रन दिए हैं। तीन ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर है एक विकेट पर 25 रन।

  • 7:42 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    दो ओवर 19 रन!

    दूसरे ओवर में मोहम्मद सिराज ने विकेट जरूर पडिक्कल का लिया लेकिन 14 रन दे दिए हैं। दो ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर है 1 विकेट पर 19 रन। तीसरे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन आए हैं और उन्होंने पहली दो गेंदों पर चौके लगा दिए हैं।

  • 7:38 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    विकेट!

    दूसरे ओवर में राजस्थान रॉयल्स को देवदत्त पडिक्कल के रूप में पहला झटका लगा है। मोहम्मद सिराज ने उन्हें 7 रन के स्कोर पर वापस पवेलियन भेजा और बैंगलोर को पहली सफलता दिलाई।

  • 7:36 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    छक्का!

    दूसरे ओवर की पहली गेंद पर देवदत्त पडिक्कल ने छक्के के साथ मोहम्मद सिराज का स्वागत किया। पहले ओवर में शाहबाज अहमद ने 5 रन दिए थे।

  • 7:34 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    पहला ओवर खत्म!

    शाहबाज अहमद ने आरसीबी के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए सिर्फ पांच रन दिए। जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल क्रीज पर मौजूद हैं।

  • 7:31 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    मैच शुरू!

    राजस्थान रॉयल्स की पारी शुरू हो गई है। जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल क्रीज पर हैं। आरसीबी के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की है शाहबाज अहमद ने।

  • 7:18 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    विराट करेंगे ओपनिंग!

    आज के मैच में आरसीबी ने अनुज रावत को बाहर कर दिया है। उनकी जगह टीम में रजत पाटीदार को शामिल किया गया है। विराट कोहली आज पारी की शुरुआत करते दिखेंगे।

  • 7:15 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    प्लेइंग 11!

    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB): फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज।

    राजस्थान रॉयल्स (RR): जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), डैरिल मिशेल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल।

     
     
     
     
  • 7:02 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    RCB ने जीता टॉस

    आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। राजस्थान रॉयल्स आज पहले बल्लेबाजी करेगी और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लक्ष्य का पीछा करेगी।