इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 18वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में उतरेगी। वहीं टूर्नामेंट में आरसीबी और मुंबई दोनों ही टीमों के लिए यह चौथा मुकाबला होगा। आरसीबी ने अब तक के खेले गए अपने तीन मैचों में से 2 में जीत हासिल की है जबकि उसके एके में हार का सामना करना पड़ा है।
यह भी पढ़ें- CSK vs SRH : आज इन 5 खिलाड़ियों पर रखें नजर, दिला सकते हैं जीत
वहीं मुंबई की टीम को आईपीएल के इस 15वें सीजन में एक भी जीत नहीं मिली है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई की टीम को लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में पांच बार की इस चैंपियन टीम की कोशिश होगी कि वह टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज करे। हालांकि इससे पहले आइए जानते हैं आईपीएल में दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले का क्या रिकॉर्ड रहा है।
RCB vs MI, Head to Head
आरसीबी और मुंबई की टीमें आईपीएल के इतिहास में अब तक कुल 31 बार एक दूसरे से टकराई है। इस दौरान मुंबई की इंडियंस की टीम का पलड़ा भारी रहा है। मुंबई ने इन 31 मैचों में से 19 में जीत हासिल की है। वहीं आरसीबी की टीम ने सिर्फ 12 मुकाबलों में सफलता अर्जित की।
यह भी पढ़ें- CSK vs SRH H2H : कौन सी टीम हैं भारी, एक टीम का आज खुलेगा खाता
हालांकि पिछले पांच मैचों में दोनों टीमों के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो इस दौरान आरसीबी की टीम मुंबई पर भारी पड़ी है। आरसीबी ने पिछले मैचों में से तीन में जीत हासिल की है जबकि मुंबई को सिर्फ दो मैचों में जीत मिली है।
पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच कुल दो मैच खेले गए थे। इस दौरान मुंबई को एक भी मैच में जीत नहीं मिली थी। ऐसे में आरसीबी की कोशिश होगी कि वह पिछले सीजन के अपने रिकॉर्ड को बरकरार रखते हुए इस टीम के खिलाफ लगातार तीसरी जीत दर्ज करें।