A
Hindi News खेल आईपीएल PBKS vs GT : पंजाब किंग्स से आज खेलेगा ये धाकड़ खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर तूफान

PBKS vs GT : पंजाब किंग्स से आज खेलेगा ये धाकड़ खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर तूफान

पीबीकेएस अभी तक तीन मैच खेल चुकी है और दो में जीत दर्ज की है। टीम अभी प्वाइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर है। 

Jonny Bairstow- India TV Hindi Image Source : TWITTER/@PUNJAB KINGS Jonny Bairstow

Highlights

  • पंजाब किंग्स की टीम का आज गुजरात टाइटंस से होगा मुकाबला
  • जॉनी बेयरस्टो के आने से और भी मजबूत नजर आ रही है टीम
  • भानुका राजापक्षे और जॉनी बेयरस्टो में से कौन खेलेगा, बड़ा सवाल

 

आईपीएल में आज मयंक अग्रवाल की कप्तानी में पंजाब किंग्स की टीम एक बार फिर मैदान में उतरने जा रही है। पंजाब किंग्स का मुकाबला गुजरात टाइटंस से होगा। दोनों टीमें काफी मजबूत नजर आ रही हैं। पीबीकेएस अभी तक तीन मैच खेल चुकी है और दो में जीत दर्ज की है। टीम अभी प्वाइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर है। वहीं गुजरात टाइटंस दो मैच खेली है और दोनों में जीत हासिल की है। जीटी की टीम आईपीएल 2022 की प्वाइंट्स टेबल में नंबर चार पर है।

प्लेइंग इलेवन को लेकर पंजाब किंग्स में माथापच्ची
इस बीच मैच से पहले दोनों टीमों का मैनेजमेंट प्लेइंग इलेवन को लेकर माथापच्ची कर रहा है। अब आस्ट्रेलिया के भी खिलाड़ी आईपीएल खेलने के लिए आ गए हैं, इसलिए अब टीमें पूरी हो गई हैं, लेकिन दिक्कत अब प्लेइंग इलेवन को लेकर आ रही है। जो विदेशी खिलाड़ी पहले से खेल रहे थे और अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे थे, उन्हें टीम से बाहर करना आसान नहीं है, लेकिन आस्ट्रेलिया के बड़े खिलाड़ी भी लगातार अच्छा खेल दिखा रहे हैं, ऐसे में उन्हें भी नही छोड़ा जा सकता। 

जॉनी बेयरस्टो पंजाब किंग्स के लिए कर सकते हैं डेब्यू
पिछले कई साल से सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले जॉनी बेयरस्टो भी भारत आ गए हैं और अपनी टीम से जुड़ भी गए हैं। पूरी संभावना है कि वे आज का मैच खेलेंगे। इसी को लेकर अब से कुछ देर पहले पंजाब किंग्स ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्विट किया  और जॉनी बेयरस्टो की प्रैक्टिस करती हुई वीडियो डाली है। साथ ही लिखा है बेयरस्ट्रोक लोडिंग। यानी ईशारा हो गया हे कि वे आज खेलेंगे। माना जा रहा है कि उनकी जगह भानुका राजापक्षे टीम से बाहर हो सकते हैं। वे भी विकेट कीपिंग करते थे। यानी पंजाब की टीम आज के मैच में जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, ओडीन स्मिथ और कगिसो रबाडा के साथ मैदान में उतरती हुई नजर आ सकती है।