PBKS vs CSK: शिखर धवन ने खेला अपना 200वां आईपीएल मैच, जानिए किसने खेले हैं उनसे ज्यादा मैच
पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आज अपना 200वां आईपीएल मैच खेल रहे हैं।
आईपीएल 2022 में आज पंजाब किंग्स और सीएसके के बीच मैच खेला जा रहा है। सीएसके के कप्तान रविंद्र जडेजा ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। आज पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के लिए बहुत खास मैच है। पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आज अपना 200वां आईपीएल मैच खेल रहे हैं। भारत के चुनिंदा खिलाड़ी ही हैं जो अब तक 200 से ज्यादा आईपीएल मैच खेल पाए हैं, उसमें शिखर धवन का नाम भी अब शुमार हो गया है।
शिखर धवन इस साल पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे हैं, लेकिन इससे पहले वे दिल्ली कैपिटल्स के साथ थे। हालांकि इससे भी पहले वे सनराइजर्स हैदराबाद, डेक्कन चाजर्स और मुंबई इंडियंस के लिए भी आईपीएल खेल चुके हैं। शिखर धवन इस वक्त टीम इंडिया में शामिल होने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हालांकि जब टीम इंडिया ने पिछले साल श्रीलंका का दौरा किया था, तब वे कप्तान बनाए गए थे, लेकिन टी20 विश्व कप की टीम में उन्हें शामिल नहीं किया गया। हालांकि वे अभी भी टीम इंडिया में शामिल होने के दावेदार हैं। लेकिन ये काफी कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि वे आईपीएल के बचे हुए मैचों में किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।
आईपीएल में 200 से ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी
एमएस धोनी : 228
दिनेश कार्तिक : 221
रोहित शर्मा : 221
विराट कोहली : 215
रविंद्र जडेजा : 208
सुरेश रैना : 205
रॉबिन उथप्पा : 201
शिखर धवन : 200
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन : मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), भानुका राजपक्षे, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह
चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग इलेवन : रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (डब्ल्यू), मिशेल सेंटनर, ड्वेन प्रिटोरियस, ड्वेन ब्रावो, मुकेश चौधरी, महेश थीक्षाना