A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2022: हार के बाद पोंटिग ने दी दिल्ली को बड़ी खुशखबरी, नोर्किया के फिट होने की बताई तारीख

IPL 2022: हार के बाद पोंटिग ने दी दिल्ली को बड़ी खुशखबरी, नोर्किया के फिट होने की बताई तारीख

दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग को उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नोर्किया IPL में खेलने के लिये जल्द फिट हो जाएंगे।

<p><span style="color: #333333; font-family: sans-serif,...- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM एनरिक नोर्किया

Highlights

  • रिकी पोंटिंग को उम्मीद, एनरिक नोर्किया लखनऊ के खिलाफ मैच तक हो जाएंगे फिट।
  • नोर्किया चोट के कारण पिछले साल नवंबर में T20 विश्व कप से बाहर हैं।

पुणे। दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग को उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नोर्किया इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने के लिये जल्द फिट हो जाएंगे तथा लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सात अप्रैल को होने वाले मैच में चयन के लिये उपलब्ध रहेंगे। नोर्किया पीठ और कूल्हे की चोट के कारण पिछले साल नवंबर में टी20 विश्व कप से ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर हैं।

पोंटिंग ने शनिवार की रात को गुजरात टाइटन्स के हाथों मिली 14 रन की हार के बाद वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘नोर्किया ने आज (शनिवार) सुबह अभ्यास के दौरान अपनी पूरी क्षमता से गेंदबाजी की। उसे अभी अपनी पूरी क्षमता से चार और पांच स्पेल और करने होंगे और तब मुझे लगता है कि उसे क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका से खेलने की अनुमति मिल जाएगी।’’ 

युजवेंद्र चहल के पास हैट्रि​क का था मौका, इस खिलाड़ी ने छोड़ दिया कैच, देखिए VIDEO

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे अगले मैच में अभी कुछ दिन का समय है, इसलिए उम्मीद है कि वह अगले मैच में चयन के लिये उपलब्ध रहेगा।’’ ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर और मिशेल मार्श की उपलब्धता के बारे में पूछे जाने पर पोंटिंग ने कहा, ‘‘वार्नर मुंबई पहुंच गया है। मिशेल मार्श पिछले कुछ दिनों से मुंबई में है और अभी पृथकवास पर है। उसका पृथकवास कल पूरा हो जाएगा।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि वह (मार्श) 10 अप्रैल को (कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ) होने वाले मैच के लिये उपलब्ध रहेगा। पाकिस्तान में उसके कूल्हे में चोट लग गयी थी और कुछ अभ्यास सत्र के बाद वह चयन के लिये उपलब्ध रहेगा।’’ 

IPL 2022 : रोहित शर्मा ने बताया, क्यों हारी उनकी टीम मुंबई इंडियंस