A
Hindi News खेल आईपीएल आईपीएल खिलाड़ियों की सुगम आवाजाही के लिये ग्रीन कोरिडोर देगी मुंबई पुलिस

आईपीएल खिलाड़ियों की सुगम आवाजाही के लिये ग्रीन कोरिडोर देगी मुंबई पुलिस

आईपीएल खिलाड़ियों और स्टाफ को लाने ले जाने वाली बसों के लिये मुंबई पुलिस ग्रीन कोरिडोर देगी ताकि खिलाड़ी ट्राफिक जाम में फंसने से बच जायें।

Mumbai Police to give green corridor for smooth movement of IPL players- India TV Hindi Image Source : GETTY Mumbai Police to give green corridor for smooth movement of IPL players

आईपीएल खिलाड़ियों और स्टाफ को लाने ले जाने वाली बसों के लिये मुंबई पुलिस ग्रीन कोरिडोर देगी ताकि खिलाड़ी ट्राफिक जाम में फंसने से बच जायें। एक सीनियर अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मुंबई में मैचों के लिये 1100 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात होंगे जिनमें ट्राफिक पुलिस भी शामिल है। इस साल आईपीएल के सारे लीग मैच मुंबई और पुणे में हो रहे हैं। दस प्रतिभागी टीमें शहर के अलग अलग हिस्से में होटलों में ठहरी हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि टीम होटलों और स्टेडियम के बीच काफी दूरी है लिहाजा मुंबई पुलिस खिलाड़ियों की सुरक्षा और मैच की टाइमिंग को देखते हुए काफी एहतियात बरत रही है।

PAK vs AUS: पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज और इकलौता T20I नहीं खेल पाएंगे स्टीव स्मिथ, ये है वजह

उन्होंने कहा ,‘‘ ग्रीन कोरिडोर में हर टीम को पुलिस एस्कॉर्ट दिया जायेगा क्योंकि कुछ मैच ऐसे समय पर है जब ट्राफिक चरम पर रहता है । मुंबई में कई स्थानों पर निर्माण कार्य भी चल रहा है ।’’ दक्षिण मुंबई और नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में 35 किलोमीटर की दूरी है । इसे देखते हुए मुंबई पुलिस और नवी मुंबई पुलिस मिलकर काम करेंगी ताकि खिलाड़ियों को असुविधा नहीं हो । वानखेड़े और ब्रेबोर्न स्टेडियम पर होने वाले मैचों के दौरान ट्राफिक जाम से बचने के लिये खास उपाय किये गए हैं क्योंकि मरीन ड्राइव और चर्चगेट स्टेशन पास ही है । चेन्नई सुपर किंग्स टीम ट्रायडेंट होटल में और दिल्ली कैपिटल्स ताज पैलेस में ठहरी है । दोनों होटल दक्षिण मुंबई में है । गुजरात टाइटंस जे डब्ल्यू मेरियट में और केकेआर परेल के आईटीसी ग्रांड में रूकी है । लखनऊ टीम नवी मुंबई में ताज विवांता में और मुंबई इंडियंस बांद्रा कुर्ला परिसर के ट्रायडेंट में रूकी है । पंजाब किंग्स पोवई के होटल रेनेसां में, राजस्थान रॉयल्स सांताक्रूज के ग्रांड हयात में, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर बांद्रा के ताज लैंड्स एंड में और सनराइजर्स हैदराबाद सहार के आईटीसी मराठा में ठहरी है । भाषा मोना नमिता नमिता 2603 1556 मुंबई नननन