इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 9वें मुकाबलें में मुंबई इंडियंस की टीम राजस्थान रॉयल्स का सामना कर रही है जिसमें कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में रोहित ने अपनी पिछली प्लेइंग इलेवन के साथ उतरने का फैसला किया है। इसका मतलब ये है कि सूर्यकुमार आज के मैच में भी नहीं खेल रहे हैं।
MI vs RR, Head to Head
IPL के इतिहास के मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टीम कुल 26 बार एक दूसरे से टकराई है। इस दौरान दोनों के बीच मुकाबला टक्कर का रहा है। इन 26 मैचों में से 14 मुकाबलों में मुंबई की टीम ने जीत हासिल की है जबकि 12 मैच राजस्थान ने जीते हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:-
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), इशान किशन (w), अनमोलप्रीत सिंह, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स, बासिल थम्पी