A
Hindi News खेल आईपीएल Highlights, LSG vs RCB IPL 2022: आरसीबी ने लखनऊ को 18 रनों से दी पटखनी, जोश हेजलवुड ने चटकाए 4 विकेट

Highlights, LSG vs RCB IPL 2022: आरसीबी ने लखनऊ को 18 रनों से दी पटखनी, जोश हेजलवुड ने चटकाए 4 विकेट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 31वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) से हार का सामना करना पड़ा।

<p>LSG vs RCB Live Score</p>- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM LSG vs RCB Live Score
LSG vs RCB, Lucknow Super Giants vs Royal Challengers Bangalore, IPL 2022 31st Match 

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 31वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) से हार का सामना करना पड़ा। RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 181 रन बनाए। इसके जवाब में LSG सिर्फ 163 रन ही बना सकी।

लखनऊ सुपर जायंट्स : क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), मनीष पांडे, दीपक हुडा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मार्कस स्टॉयनिस, जेसन होल्डर, दुष्मंता चमीरा, आवेश ख़ान, रवि बिश्नोई

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौरु : फ़ाफ़ डुप्लेसी (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), प्रभुदेसाई, शाहबाज़ अहमद, वनिंदु हसरंगा, जॉश हेज़लवुड, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज।

LSG vs RCB Live Cricket Score & Updates

 

Live updates : LSG vs RCB Lucknow Super Giants vs Royal Challengers Bangalore live score IPL 2022 match 31 scorecard online

  • 11:32 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    RCB 18 रन से जीता

    आखिरी गेंद पर नहीं आया कोई रन। आरसीबी ने लखनऊ को 18 रनों से दी पटखनी, जोश हेजलवुड ने चटकाए 4 विकेट। इसी के साथ RCB ने पाइंट्स टेबल में 10 अंक के साथ दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया।

  • 11:28 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    सिक्स!

    चौथी पर भी होल्डर के बल्ले से आया सिक्स। लेकिन अब लक्ष्य तक पहुंचना लखनऊ के लिए नामुमकिन। 2 गेंद पर 19 रनों की दरकार।

  • 11:27 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    सिक्स

    आखिरी ओवर में लखनऊ को चाहिए जीत के लिए 31 रन। पहली गेंद खाली लेकिन दूसरी गेंद पर होल्डर ने जड़ दिया सिक्स!

  • 11:22 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    विकेट!

    हेजलवुड ने 19वें ओवर में लगा दिया है विकेट का चौका। इस बार मार्कस स्टोइनिस को कर दिया है 24 रन के स्कोर पर बोल्ड। लखनऊ को लगा 7वां झटका।

  • 11:21 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    2 ओवर में 34 रनों की दरकार

    लखनऊ ने 18वें ओवर से बटोरे 10 रन। अब आखिरी के 2 ओवरों में जीते के लिए चाहिए 34 रन।

  • 11:12 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    विकेट

    लखनऊ ने खोया छठा विकेट, हेजलवुड ने आयुष बडोनी (13) का किया शिकार। 

  • 11:02 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    5 ओवर का खेल शेष

    लखनऊ को आखिरी 5 ओवरों में 65 रनों की दरकार है। आयुष बडोनी 10 और मार्कस स्टोइनिस 2 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं।

  • 10:54 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    5वां झटका

    मैक्सवेल ने भी 14वें ओवर में अपने खाते में सफलता अर्जित कर ली है। मैक्सवेल ने क्रुणाल पांड्या को 42 रन के निजी स्कोर पर दिखा दिया है पवेलियन का रास्ता।

  • 10:51 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    चौका!

    आयुष बडोनी ने चौके से किया 13वें ओवर का अंत। लखनऊ 4 विकेट पर 104 रन।

  • 10:47 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    चौथे विकेट का पतन

    दीपक हुड्डा के रुप में लखनऊ के चौथे विकेट का पतन। सिराज ने 13वें ओवर में झटका अपना पहला विकेट।

  • 10:43 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    12 ओवर समाप्त

    12वें ओवर से आए 11 रन। इसके साथ लखनऊ ने 12 ओवर में 3 विकेट खोकर 99 रन बना लिए हैं। क्रुणाल पांड्या 38 और दीपक हुड्डा 13 रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 10:34 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    10 ओवर पूरे हुए

    लखनऊ ने 10 ओवर की समाप्ति तक 85 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं। दीपक हुड्डा 3 और क्रुणाल पांड्या 31 रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 10:19 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    तीसरा झटका

    लखनऊ के तीसरे विकेट का पतन, केएल राहुल 30 रन बनाकर लौटे पवेलियन।

  • 10:01 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    विकेट!

    हेजलवुड ने विकेट से किया 5वें ओवर का अंत और हासिल की दूसरी सफलता, मनीष पांडे (6) सस्ते में आउट। 

     

  • 9:53 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    विकेट!

    लखनऊ को तीसरे ओवर में क्विंटन डिकॉक (3) के रुप में लगा पहला झटका, हेजलवुड को मिली सफलता। 

     

  • 9:22 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    LSG को मिला 182 रनों का टारगेट

    फाफ डुप्लेसी (96) की बदौलत RCB ने लखनऊ को दिया 182 रनों का लक्ष्य। होल्डर और चमीरा ने झटके 2-2 विकेट।

  • 9:19 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    डुप्लेसी शतक से चूके

    कप्तान डुप्लेसी 5वीं गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कैच थमा बैठे और शतक से 4 रन दूर रह गए। इस तरह RCB को लगा छठा झटका।

  • 9:18 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी

    जेसन होल्डर लेकर आए आखिरी ओवर और पहली 4 गेंदों पर दिए सिर्फ 4 रन। 

  • 9:15 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    सिक्स!

    दिनेश कार्तिक ने 19वें ओवर का छक्के से किया अंत। इसी के साथ RCB ने 5 विकेट खोकर 177 रन अपने खाते में जोड़ लिए हैं।

  • 9:09 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    बिश्नोई के 4 ओवर पूरे

    रवि बिश्नोई के कोटे का आखिरी ओवर और लुटा दिए 14 रन। इसी के साथ 18 ओवर में RCB ने बनाए 164 रन।

  • 9:05 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    RCB ने छुआ 150 का आंकड़ा

    17 ओवर के खेल तक RCB ने 5 विकेट खोकर 150 रन पूरे कर लिए हैं। डुप्लेसी 76 और दिनेश कार्तिक 3 रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 8:53 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    RCB के 5वें विकेट का पतन

    RCB को 15वें ओवर में लगा 5वां झटका, शाहबाज अहमद (26) को केएल राहुल ने किया रन आउट।

  • 8:45 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    डुप्लेसी का अर्धशतक

    फॉफ डुप्लेसी ने पूरा किया अर्धशतक, RCB ने 14 ओवर में 4 विकेट खोकर बनाए 117 रन

     

  • 8:36 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    RCB के 100 रन पूरे

    RCB ने 12 ओवर पूरे होने के साथ ही स्कोरबोर्ड पर 100 रन लगा दिए हैं। इस बीच टीम ने 4 विकेट गंवा दिए हैं। 

  • 8:26 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    10 ओवर पूरे

    डुप्लेसी ने चौके से किया 10वें ओवर का अंत। इस चौके की मदद से RCB ने 10 ओवर में 4 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं 87 रन। डुप्लेसी 31 और शाहबाज अहमद 12 रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 8:19 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    RCB का स्कोर- 79/4

    मार्कस स्टोइनिस ने अपने पहले ही ओवर में लुटा दिए 14 रन। इस ओवक के साथ ही 9 ओवर हुए पूरे। RCB का स्कोर- 79/4

  • 8:09 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    विकेट!

    RCB के चौथे विकेट का 8वें ओवर में हुआ पतन। प्रभुदेसाई (10) बने होल्डर का शिकार।

  • 8:02 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    पावरप्ले समाप्त

    पावरप्ले में RCB ने 3 विकेट खोकर 47 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं। चमीरा 2 और क्रुणाल पांड्या 1 सफलता अपने नाम कर चुके हैं।

  • 7:58 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    तीसरा विकेट

    क्रुणाला पांड्या ने आखिरकार अपने दूसरे ओवर में मैक्सवेल को अपना शिकार बनाया। रिवर्स स्वीप मारने के चक्कर में मैक्सवेल ने थमा दिया होल्डर को कैच।

  • 7:54 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    चौका!

    शुरुआती 2 विकेट जल्दी गिरने के बाद डुप्लेसी और मैक्सवेल पारी को संभालते हुए रनों की गति को बढ़ाने में जुटे हैं। आवेश के दूसरे ओवर में डुप्लेसी ने तीसरी गेंद पर जड़ दिया है चौका!

  • 7:50 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    गेंदबाजी में बदलाव

    क्रुणाल पांड्या चौथे ओवर में गेंदबाजी करने के लिए आए हैं। पहली तीन गेंदों पर 1 रन देने के बाद चौथी गेंद पर मैक्सवेल ने बटोर लिया चौका।

  • 7:47 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    सिक्स!

    मैक्सवेल ने ओवर की आखिरी गेंद पर शानदार पुल शॉट से मारा छक्का!

  • 7:46 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    चौका!

    मैक्सवेल ने तीसरे ओवर की तीसरी गेंद को भेज दिया सीमा रेखा के पार। 

  • 7:42 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    आवेश का किफायती ओवर

    आवेश खान का बेहद किफायती ओवर। दूसरे ओवर में खर्च किए सिर्फ 3 रन। RCB 2 ओवर में 2 विकेट पर 10 रन।

  • 7:37 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    कोहली डक पर आउट

    अगली गेंद पर कोहली भी बिना खाता खोले लौट गए हैं पवेलियन। कोहली के रुप में RCB को लगा दूसरा झटका।

  • 7:36 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    पहला विकेट

    अनुज रावत (4) को चमीरा ने पहले ही ओवर में भेजा पवेलियन, RCB को लगा पहला झटका।

     

  • 7:32 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    मैच शुरु

    RCB के सलामी बल्लेबाज फॉफ डुप्लेसी और अनुज रावत सलामी जोड़ी के तौर पर मैदान में उतर चुके हैं। वहीं, दुष्मंता चमीरा गेंदबाजी का आगाज कर रहे हैं।

  • 7:13 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    प्लेइंग इलेवन

    लखनऊ सुपर जायंट्स : क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), मनीष पांडे, दीपक हुडा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मार्कस स्टॉयनिस, जेसन होल्डर, दुष्मंता चमीरा, आवेश ख़ान, रवि बिश्नोई

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फ़ाफ़ डुप्लेसी (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), प्रभुदेसाई, शाहबाज़ अहमद, वनिंदु हसरंगा, जॉश हेज़लवुड, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज

  • 7:05 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    LSG ने जीता टॉस

    नमस्कार, इंडिया टीवी के लाइव क्रिकेट ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज IPL 2022 के 31वें मैच में लखनऊ और RCB के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।