इंडियन प्रीमियर लीग 2022 अब धीरे-धीरे अपनी रफ्तार पकड़ने लगा है। टूर्नामेंट में अब तक कुल 7 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें हाई स्कोरिंग मुकाबले से लेकर कम स्कोर वाले मैच भी देखने को मिल चुका है। वहीं अब लीग का 8 वां मैच पिछले सीजन की उप विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। केकेआर की टीम टूर्नामेंट में अपना तीसरा मैच खेलेगी। अबतक खेले गए दो मैचों में से टीम को एक में हार जबकि में एक जीत मिली है।
वहीं पंजाब किंग्स ने आईपीएल के 15वें सीजन में धमाकेदार शुरुआत की है। टीम ने सिर्फ एक मैच खेला जिसमें उसने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार जीत हासिल की थी। ऐसे में केकेआर के सामने पंजाब किंग्स की चुनौती बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाली है जबकि पंजाब की कोशिश होगी कि वह अपने दूसरे मैच में भी जीत दर्ज कर अपने लय को बरकरार रखे।
हालांकि इससे पहले आइए जानते हैं इन दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां-
कहां खेला जाएगा केकेआर और पंजाब के बीच का मुकाबला ?
केकेआर और पंजाब के बीच आईपीएल 2022 का 8वां मैच 01 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
कब शुरू होगा केकेआर और पंजाब के बीच का मैच ?
केकेआर और पंजाब के बीच मुकाबले की शुरुआत शाम 7 बजकर 30 मिनट पर होगी, जबकि 7 बजे टॉस किया जाएगा।
कहां देख सकते हैं केकेआर और पंजाब के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट ?
केकेआर और पंजाब के बीच मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स 3 एचडी पर किया जाएगा।
कहां देख देख सकते हैं केकेआर और पंजाब के बीच मुकाबले का लाइव स्ट्रीमिंग ?
केकेआर और पंजाब के बीच मुकाबले का लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar, Jio TV, और, Airtel TV देखा जा सकता है।
इसके अलावा आईपीएल 2022 के सभी मैचों से जुड़ी अहम जानकारी आपको इंडिया टीवी स्पोर्ट्स पर भी मिलेगी।