इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के दूसरे डबल हेडर का दूसरा मैच गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों का टूर्नामेंट में यह दूसरा मैच होगा। सीजन-15 में दोनों टीमें अपने पहले मुकाबले में जीत हासिल कर धमाकेदार शुरुआत कर चुकी है। गुजरात की टीम ने अपने पहले मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स को हराया था। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई को मात दी थी।
गुजरात को लीग के इस सीजन में नई टीम के रूप में शामिल किया गया है जिसकी कप्तानी हार्दिक पंड्या कर रहे हैं। ऐसे में इस टीम के लिए लीग की अनुभवी फ्रेंचाइजी के सामने मुश्किल चुनौती रहेगी। दिल्ली कैपिटल्स पिछले कुछ सीजन से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला आज का यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद रहेगी।
हालांकि इससे पहले आइए जानते हैं इन दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां-
कहां खेला जाएगा गुजरात और दिल्ली के बीच का मुकाबला ?
गुजरात और दिल्ली के बीच आईपीएल 2022 का 10वां मैच 02 अप्रैल को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।
कब शुरू होगा गुजरात और दिल्ली के बीच का मैच ?
गुजरात और दिल्ली के बीच मुकाबले की शुरुआत शाम 7 बजकर 30 मिनट पर होगी, जबकि 7 बजे टॉस किया जाएगा।
कहां देख सकते हैं गुजरात और दिल्ली के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट ?
गुजरात और दिल्ली के बीच मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स 3 एचडी पर किया जाएगा।
कहां देख देख सकते हैं गुजरात और दिल्ली के बीच मुकाबले का लाइव स्ट्रीमिंग ?
गुजरात और दिल्ली के बीच मुकाबले का लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar, Jio TV, और, Airtel TV देखा जा सकता है।
इसके अलावा आईपीएल 2022 के सभी मैचों से जुड़ी अहम जानकारी आपको इंडिया टीवी स्पोर्ट्स पर भी मिलेगी।