Highlights Score IPL 2022 LSG vs CSK: बेहद रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया
आईपीएल के 15वें सीजन में आज नई नवेली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की।
आईपीएल के 15वें सीजन में आज इस सीजन की नई नवेली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई की टीम को 6 विकेट से हरा दिया है। जीत के लिए मिले 211 रनों के लक्ष्य को लखनऊ सुपरजाएंटस की टीम ने 3 गेंद शेष रहते जीत हासिल की। लखनऊ की जीत के हीरो एविन लुईस, डी कॉक और आयुष बदोनी रहे। लखनऊ की आईपीएल इतिहास में पहली जीत है जबकि चेन्नई की इस सीजन ये लगातार दूसरी हार है।
दोनों टीमें इस प्रकार है:
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, मोईन अली, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी, शिवम दूबे, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी।
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, दुष्मंथा चमीरा, एंड्रू टाई, रवि बिश्नोई, आवेश खान।
Live updates : Live IPL 2022 LSG vs CSK: चेन्नई के सामने लखनऊ की चुनौती
- March 31, 2022 11:31 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj
लुईस का तूफानी अर्धशतक
शिवम दूबे के ओवर से आए कुल 25 रन...लुईस ने 23 गेंद पर पूरी की अपनी फिफ्टी
- March 31, 2022 11:25 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj
18 ओवर समाप्त
18 ओवर की समाप्ति के बाद लखनऊ का स्कोर 177/4
- March 31, 2022 11:18 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj
विकेट
171 के स्कोर पर लखनऊ को लगा चौथा झटका...हुड्डा 13 रन बनाकर ब्रावो की गेंद पर आउट...आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने ब्रावो
- March 31, 2022 11:16 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj
17 ओवर समाप्त
17 ओवर की समाप्ति के बाद लखनऊ का स्कोर 165/3...जीत के लिए 18 गेंदों पर 46 रन की जरूरत
- March 31, 2022 11:08 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj
16 ओवर खत्म
16 ओवर की समाप्ति के बाद लखनऊ का स्कोर 3 विकेट खोकर 156 रन...जीत के लिए 24 बॉल में 55 रन की जरूरत
- March 31, 2022 10:59 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj
तीसरा विकेट गिरा
139 के स्कोर पर लखनऊ को लगा तीसरा झटका...डी कॉक 61 रन बनाकर आउट
- March 31, 2022 10:56 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj
14 ओवर समाप्त
14 ओवर की समाप्ति के बाद लखनऊ का स्कोर 2 विकेट खोकर 137 रन...जीत के लिए 36 गेंदों में 74 रन की जरूरत
- March 31, 2022 10:51 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj
13 ओवर खत्म
13 ओवर की समाप्ति के बाद लखनऊ का स्कोर 2 विकेट खोकर 122 रन...
- March 31, 2022 10:42 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj
मनीष पांडे आउट
106 के स्कोर पर लखनऊ को लगा दूसरा झटका...मनीष पांडे 5 रन बनाकर तुषार की गेंद पर आउट
- March 31, 2022 10:38 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj
केएल राहुल आउट
99 के स्कोर पर लखनऊ को लगा पहला झटका...राहुल 40 रन बनाकर आउट
- March 31, 2022 10:19 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj
8 ओवर समाप्त
8 ओवर की समाप्ति के बाद लखनऊ का स्कोर बिना विकेट खोए 80 रन...डी कॉक 39 और राहुल 36 रन बनाकर नाबाद
- March 31, 2022 10:15 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj
7 ओवर समाप्त
7 ओवर की समाप्ति के बाद चेन्नई का स्कोर बिना विकेट खोए 66 रन...डी कॉक 34 और राहुल 27 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद
- March 31, 2022 10:11 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj
6 ओवर समाप्त
6 ओवर की समाप्ति के बाद लखनऊ का स्कोर बिना विकेट खोए 55 रन...डी कॉक 31 और राहुल 19 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद
- March 31, 2022 10:05 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj
स्कोर 50 रन के पार
5 ओवर की समाप्ति के बाद लखनऊ का स्कोर बिना विकेट गंवाए 51 रन...राहुल 18 और डी कॉक 28 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद
- March 31, 2022 9:54 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj
3 ओवर समाप्त
3 ओवर की समाप्ति के बाद लखनऊ का स्कोर बिना विकेट खोए 24 रन...डी कॉक 7 और राहुल 13 रन बनाकर नाबाद
- March 31, 2022 9:48 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj
2 ओवर समाप्त
2 ओवर की समाप्ति के बाद चेन्नई का स्कोर बिना विकेट खोए 11 रन...राहुल 1 और डी कॉक 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद
- March 31, 2022 9:41 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj
लखनऊ की पारी का पहला ओवर समाप्त
पहले ओवर की समाप्ति के बाद लखनऊ का स्कोर बिना विकेट खोए 2 रन...
- March 31, 2022 9:20 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj
सातवां विकेट गिरा
प्रिटोरियस बिना खाता खोले टाई की गेंद पर आउट
- March 31, 2022 9:16 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj
जडेजा आउट
203 के स्कोर पर चेन्नई को लगा छठा झटका...जडेजा 17 रन बनाकर टाई की गेंद पर आउट
- March 31, 2022 9:14 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj
19 ओवर समाप्त
19 ओवरों की समाप्ति के बाद सीएसके का स्कोर 5 विकेट खोकर 199 रन...जडेजा 13 और धोनी 10 रन बनाकर नाबाद
- March 31, 2022 9:11 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj
धोनी का छक्का
पहली ही गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी ने लगाया शानदार छक्का
- March 31, 2022 9:09 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj
शिवम दूबे आउट
189 के स्कोर पर चेन्नई को लगा पांचवां झटका...दूबे 30 गेंदों पर 49 रन बनाकर आवेश की गेंद पर आउट
- March 31, 2022 9:07 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj
18 ओवर समाप्त
18 ओवर की समाप्ति के बाद सीएसके का स्कोर 4 विकेट खोकर 188 रन...दूबे 49 और जडेजा 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद
- March 31, 2022 9:03 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj
17 ओवर समाप्त
17 ओवर की समाप्ति के बाद चेन्नई का स्कोर 4 विकेट खोकर 172 रन...
- March 31, 2022 8:57 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj
अंबाती रायडू आउट
166 के स्कोर चेन्नई का गिरा चौथा विकेट...रायडू 20 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट
- March 31, 2022 8:55 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj
शिवम दूबे और रायडू की आक्रामक बल्लेबाजी
16 ओवर की समाप्ति के बाद सीएसके का स्कोर 3 विकेट खोकर 160 रन...रायडू 28 और दूबे 37 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद
- March 31, 2022 8:50 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj
15 ओवर समाप्त
15 ओवर की समाप्ति के बाद चेन्नई का स्कोर 3 विकेट खोकर 147 रन...रायडू 21 और दूबे 32 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद
- March 31, 2022 8:43 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj
14 ओवर समाप्त
14 ओवर की समाप्ति के बाद चेन्नई का स्कोर 3 विकेट खोकर 136 रन...दुबे 30 और रायडू 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद
- March 31, 2022 8:33 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj
12 ओवर समाप्त
12 ओवर की समाप्ति के बाद चेन्नई का स्कोर 3 विकेट खोकर 118 रन
- March 31, 2022 8:29 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj
मोईन अली आउट
106 के स्कोर पर चेन्नई को लगा तीसरा झटका...मोईन अली 35 रन बनाकर आवेश की गेंद पर आउट
- March 31, 2022 8:21 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj
100 रन पूरे
9.1 ओवर की समाप्ति के बाद चेन्नई का स्कोर 2 विकेट खोकर 103 रन
- March 31, 2022 8:12 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj
रॉबिन उथप्पा आउट
84 के स्कोर पर चेन्नई को लगा दूसरा झटका...50 रन बनाकर रवि विश्नोई की गेंद पर आउट
- March 31, 2022 8:10 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj
रॉबिन उथप्पा की फिफ्टी
रॉबिन उथप्पा ने 26 गेंदों पर पूरा किया अपना फिफ्टी...
- March 31, 2022 8:09 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj
7 ओवर की समाप्त
7 ओवर की समाप्ति के बाद चेन्नई का स्कोर 1 विकेट खोकर 82 रन
- March 31, 2022 8:02 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj
पावरप्ले खत्म
6 ओवर की समाप्ति के बाद 1 विकेट खोकर 73 रन...उथप्पा 45 और मोईन अली 21 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद
- March 31, 2022 7:56 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj
5 ओवर समाप्त
5 ओवर की समाप्ति के बाद चेन्नई का स्कोर 1 विकेट खोकर 57 रन...उथप्पा 44 और मोईन अली 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद
- March 31, 2022 7:52 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj
4 ओवर खत्म
4 ओवर की समाप्ति के बाद चेन्नई का स्कोर 1 विकेट खोकर 39 रन....उथप्पा 30 और मोईन अली 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद
- March 31, 2022 7:45 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj
विकेट
26 के स्कोर पर चेन्नई को लगा पहला झटका... रुतुराज गायकवाड़ के रुप में लगा पहला झटका...
- March 31, 2022 7:41 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj
दूसरा ओवर खत्म
दो ओवर की समाप्ति के बाद चेन्नई का स्कोर बिना विकेट खोए 26 रन...उथप्पा 20 और गायकवाड़ 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद
- March 31, 2022 7:35 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj
आवेश का पहला ओवर रहा मंहगा
पहले ओवर की समाप्ति के बाद चेन्नई का स्कोर बिना विकेट खोए 14 रन...उथप्पा 10 और रुतुराज बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद
- March 31, 2022 7:30 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj
मैच शुरू
चेन्नई के लिए रुतुराज और रॉबन उथप्पा कर रहे पारी की शुरुआत...आवेश खान डाल रहे पहला ओवर