A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2022 RCB vs MI: आरसीबी ने मुंबई को 7 विकेट से हराया, रोहित ब्रिगेड की लगातार चौथी हार

IPL 2022 RCB vs MI: आरसीबी ने मुंबई को 7 विकेट से हराया, रोहित ब्रिगेड की लगातार चौथी हार

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 18वां मुकाबला पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। बैंगलोर ने मुंबई को 7 विकेट से इस मैच में हराया।

<p>रॉयल चैलेंजर्स...- India TV Hindi Image Source : ट्विटर (IPL) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में 18वां मैच पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। दोनों ही टीमों का टूर्नामेंट में यह चौथा मुकाबला था। बैंगलोर ने इस मैच में मुंबई को सात विकेट से हराया। सीजन-15 में मुंबई इंडियंस की टीम अब तक एक भी मुकाबले में जीत दर्ज नहीं कर पाई है। रोहित ब्रिगेड को आज लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है।

वहीं आरसीबी की टीम की चार मैचों में से ये तीसरी जीत है। उसे एक मुकाबले में हार भी मिली है। पॉइंट्स टेबल में आरसीबी अब तीसरे स्थान पर आ गई है। मुंबई इंडियंस 9वें और सीएसके 10वें स्थान पर है। आईपीएल की ये दो सबसे सफल टीमें अभी तक खाता भी नहीं खोल पाई हैं।

Live updates : Highlights MI vs RCB IPL 2022: आरसीबी ने मुंबई को 7 विकेट से हराया, रोहित ब्रिगेड की लगातार चौथी हार

  • 11:23 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    आरसीबी ने मुंबई को 7 विकेट से हराया

    आरसीबी ने 18.3 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 152 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। बैंगलोर की चार मैचों में ये तीसरी जीत है। दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है।

  • 11:19 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    विराट कोहली आउट

    आरसीबी को 144 रन पर तीसरा झटका लगा। डेवाल्ड ब्रेविस ने अपने आईपीएल करियर का पहला विकेट पहली बॉल पर विराट कोहली के रूप में लिया।

  • 11:09 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    अनुज रावत रन आउट!

    दूसरे विकेट के लिए आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ 80 रन की पार्टनरशिप करने के बाद अनुज रावत 66 रनों के कुल योग पर रन आउट हो गए। 130 रन पर टीम को यह झटका लगा। 17 ओवर के बाद स्कोर है दो विकेट पर 131 रन और अब 18 गेंदों पर टीम को 21 रन चाहिए हैं।

  • 10:54 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    आरसीबी, 111-1 !

    आरसीबी ने 15 ओवर के बाद एक विकेट पर 111 रन बना लिए हैं। टाइमआउट होने तक विराट कोहली 38 और अनुज रावत 52 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 30 गेंदों पर 41 रन जीत के लिए आरसीबी को चाहिए हैं।

  • 10:49 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    आरसीबी के 100 रन पूरे

    आरसीबी ने 14 ओवर में एक विकेट खोकर 102 रन बना लिए हैं। टीम को जीत के लिए 6 ओवर में 50 और रनों की जरूरत है, उनके 9 विकेट अभी शेष हैं। पचासा लगाने वाले अनुज रावत और विराट कोहली अच्छी लय में नजर आ रहे हैं।

  • 10:44 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    अनुज रावत ने जड़ी पहली फिफ्टी

    अनुज रावत ने 38 गेंदों पर अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। आरसीबी को 152 रनों का लक्ष्य मिला है और टीम ने 13.2 ओवर में 94 रन बना लिए हैं। टीम के 9 विकेट अभी भी शेष हैं।

  • 10:38 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    विराट कोहली और अनुज रावत की आतिशी बल्लेबाजी

    विराट कोहली 14 पर 18 और अनुज रावत 34 गेंदों पर 47 रन बनाकर क्रीज पर हैं। आरसीबी का स्कोर है 12 ओवर के बाद 86 रन और 9 विकेट शेष हैं। जीत के लिए टीम को 48 गेंदों पर 66 रन की जरूरत है।

  • 10:38 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    विराट कोहली और अनुज रावत की आतिशी बल्लेबाजी

    विराट कोहली 14 पर 18 और अनुज रावत 34 गेंदों पर 47 रन बनाकर क्रीज पर हैं। आरसीबी का स्कोर है 12 ओवर के बाद 86 रन और 9 विकेट शेष हैं। जीत के लिए टीम को 48 गेंदों पर 66 रन की जरूरत है।

  • 10:29 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    आरसीबी के आधे ओवर खत्म!

    आरसीबी की पारी के 10 ओवर खत्म हो गए हैं। टीम ने एक विकेट गंवाकर 61 रन बना लिए हैं। जीत के लिए आरसीबी को अब 10 ओवर में 91 रनों की जरूरत है और 9 विकेट शेष हैं।

  • 10:20 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    डु प्लेसिस को उनादकट ने किया आउट

    आरसीबी को 50 रन पर बड़ा झटका लगा है। जयदेव उनादकट ने बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को 16 रनों पर सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट करवाया। 

  • 10:18 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    आरसीबी के 50 रन पूरे

    आरसीबी ने 8 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 50 रन पूरे कर लिए हैं। कप्तान फाफ डु प्लेसिस 16 और उनके साथी ओपनर अनुज रावत 29 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

  • 10:11 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    टाइमआउट!

    7वें ओवर में 15 रन बटोरने के बाद आरसीबी का स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान पर 45 रन हो गया है। 13 ओवर में टीम को 107 रन और चाहिए हैं जीत के लिए। टीम के 10 विकेट शेष हैं। फाफ डु प्लेसिस और अनुज रावत क्रीज पर मौजूद हैं।

  • 10:06 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    पॉवरप्ले खत्म

    152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने किसी भी तरह की हड़बड़ाहट अभी तक नहीं दिखाई है। पॉवरप्ले खत्म हो गया है और टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 30 रन बना लिए हैं। कप्तान फाफ डु प्लेसिस और उनके साथी ओपनर अनुज रावत क्रीज पर मौजूद हैं।

  • 9:48 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    अनुज रावत ने जड़े बैक टू बैक सिक्स

    आरसीबी ने मुंबई द्वारा दिए गए 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करना शुरू कर दिया है। पहले ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाज एक भी रन बल्ले से नहीं बना सके। लेकिन दूसरे ओवर में अनुज रावत ने जयदेव उनादकट पर बैक टू बैक दो छक्के जड़ दिए।

  • 9:42 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    थम्पी की मेडन ओवर से शुरुआत

    152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत धीमी रही है। बासिल थम्पी ने पहला ओवर मेडन फेंका। इस ओवर में एक रन आया वह भी लेग बाय से। फाफ डु प्लेसिस  और अनुज रावत पारी की शुरुआत करने उतरे हैं।

  • 9:25 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    मुंबई की पारी समाप्त !

    सुर्यकुमार यादव की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी की मदद से मुंबई इंडियंस की टीम ने आरसीबी के सामने 151 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया है। सुर्या ने 37 गेंद में 5 चौके और 6 छक्के की मदद से 68 रनों की महत्वूर्ण पारी खेली।

    वहीं गेंदबाजी में आरसीबी के लिए वनेंदु हसरंगा और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट लिए जबकि आकाशदीप को एक विकेट मिला।

  • 9:14 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    अर्धशतक !

    सुर्यकुमार यादव ने 31 गेंद में पूरा किया इस सीजन का अपना दूसरा अर्धशतक।

  • 9:01 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    मुंबई के 100 रन हुए पूरे !

    मुंबई इंडियंस ने 16.3 ओवर के खेल में अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं। इस दौरान टीम ने कुल 6 विकेट गंवाए।

  • 8:46 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    हर्षल पटेल ने मुंबई के दिया छठा झटका, रमणदीप सिंह लौटे पवेलियन।

  • 8:28 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    मुंबई के पांचवे विकेट का हुआ पतन, कीरोन पोलार्ड बने हरसंगा का शिकार

  • 8:24 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    रन आउट !

    ग्लेन मैक्सवेल की शानदार प्रयास ने तिलक वर्मा (8) हुए रन आउट, मुंबई इंडियंस को लगा चौथा झटका।

  • 8:23 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    आकाशदीप ने मुंबई इंडियंस को दिया तीसरा झटका, सेट हो चुके ईशान को मोहम्मद सिराज के हाथों किया कैच आउट।

  • 8:14 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    बेबी एबी (8) का नहीं चला जादू, हसरंगा की गेंद पर हुए एलबीडबल्यू।

  • 8:01 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    पावर प्ले समाप्त !

    मुंबई का बैटिंग पावर प्ले हुआ समाप्त, इस दौरान टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए बनाए 49 रन।

  • 7:36 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    मुंबई धीमी शुरुआत !

    आरसीबी के खिलाफ पहले ओवर में मुंबई की बहुत ही धमी शुरुआत हुई है। टीम ने सिर्फ एक रन बनाए।

  • 7:29 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर उतरे !

    टॉस हारने के बाद मुंबई की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला है। टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ओपनिंग करने मैदान पर उतर चुके हैं। वहीं डेविड विली आरसीबी के लिए मैच में पहला ओवर करेंगे।

  • 7:24 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    आरसीबी का प्लेइंग इलेवन!

    फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), डेविड विली, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।

  • 7:23 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    मुंबई का प्लेइंग इलेवन !

    रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), देवल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, रमनदीप सिंह, मुरुगन अश्विन, जयदेव उनादकट, जसप्रीत बुमराह, बासिल थम्पी।

  • 7:23 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    टीम में बदलाव !

    मुंबई के खिलाफ इस मुकाबले के लिए आरसीबी की टीम ने एक बदलाव किया है। टीम में रदरफोर्ड की जगह ग्लेन मैक्सवेल की एंट्री हुई है। वहीं मुंबई ने भी अपने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। टीम में टाइमल मिल्स की जगह जयदेव उनादकट और डेनियल सम्स की जगह रमनदीप को रमनदीप को मौका मिला है।

  • 7:21 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    टॉस !

    इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 18वें मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।