IPL 2024 MI Playing XI : सूर्यकुमार यादव के सस्पेंस से गहराया प्लेइंग इलेवन का संकट, किस टीम पर दांव खेलेंगे हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या आईपीएल में पहली बार मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। टीम का पहला मैच 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ होना है। सूर्यकुमार यादव की फिटनेस को लेकर तस्वीर साफ नहीं है, ऐसे में हार्दिक किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकते हैं, चलिए जानते हैं।
IPL 2024 Mumbai Indians : आईपीएल में जिस टीम के लिए 7 साल तक हार्दिक पांड्या खिलाड़ी के तौर पर खेलते रहते रहे हैं, अब उसी टीम की कमान उनके हाथ में है। मुंबई इंडियंस की टीम इस साल के आईपीएल में 24 मार्च को पहला मैच खेलेगी। ये मैच अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला जाएगा। इस बीच सूर्यकुमार यादव पहला मैच खेल पाएंगे या नहीं, इसको लेकर तस्वीर अभी तक साफ नहीं है, इसलिए हार्दिक पांड्या की प्लेइंग इलेवन का संकट गहरा गया है। चलिए जरा समझते हैं कि अगर सूर्या नहीं खेलते हैं तो फिर एमआई की टीम किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरेगी।
हार्दिक पांड्या ने साल 2015 में किया था मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू
हार्दिक पांड्या के आईपीएल करियर का आगाज साल 2015 में मुंबई इंडियंस से हुआ था। एमआई के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर साल 2016 में टीम इंडिया के लिए भी डेब्यू करने का मौका मिला। इसके बाद वे मुंबई और भारत के बड़े खिलाड़ियों में शुमार हो गए। दो साल वे गुजरात टाइटंस के कप्तान रहे और इसके बाद बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस में वापसी हो गई है। इस बीच सूर्यकुमार यादव लेकर खबरें आ रही हैं कि वे पहले कुछ मैच मिस कर सकते हैं।
रोहित शर्मा और ईशान किशन करेंगे मुंबई इंडियंस के लिए पारी का आगाज
मुंबई इंडियंस की सलामी जोड़ी तो करीब करीब तय है, इसके लिए हार्दिक पांड्या को ज्यादा माथापच्ची नहीं करनी होगी। पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन के रूप में टीम के पास एक सुपरहिट जोड़ी है। इसके बाद अगर तीसरे नंबर की बात की जाए तो यहां पर सूर्यकुमार यादव का नंबर आता रहा है। इस नंबर पर बल्लेबाजी कर सूर्या ने मुंबई और भारतीय टीम के लिए खूब रन बनाने का काम किया। अगर सूर्या पहला मैच मिस करते हैं तो फिर इस नंबर पर हार्दिक तिलक वर्मा पर दांव खेल सकते हैं। वे भी एक अच्छे खिलाड़ी के तौर पर अपनी पहचान बना चुके हैं।
हार्दिक पांड्या नंबर 4 पर कर सकते हैं बल्लेबाजी
कप्तान हार्दिक पांड्या नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। वैसे तो इससे पहले ब वे मुंबई के लिए खेलते तो फिनिशर की भूमिका निभाते रहे हैं, लेकिन गुजरात टाइटंस के लिए उन्होंने पिछले दो साल तीन और चार नंबर पर खूब बल्लेबाजी की है। ऐसे में पूरी संभावना है कि वे चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। टीम के पास टिम डेविड के रूप में एक विस्फोटक बल्लेबाज है। जिसे हार्दिक नंबर 5 पर बल्लेबाजी का मौका दे सकते हैं। वहीं डेवाल्ड ब्रेविस को छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है। यहीं पर एक तरह से मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी खत्म हो जाती है।
टीम के पास अच्छा बॉलिंग अटैक
बॉलिंग यूनिट की बात की जाए तो पीयूष चावला के रूप में टीम के पास एक अनुभवी स्पिनर है, जो टीम इंडिया के अलावा आईपीएल में अलग अलग टीमों के लिए खूब विकेट निकाल चुके हैं। इसके बाद नुवान तुषारा आएंगे। जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल और ल्यूक वुड के रूप में टीम के पास एक्प्रेस तेज गेंदबाज हैं। इस तरह से टीम के पास प्लेइंग इलेवन में विदेशी खिलाड़ी के रूप में टिम डेविड, डेवाल्ड ब्रेविस, नुवान तुषारा और ल्यूक वुड को मौका मिल सकता है।
नेहाल वढेरा और कुमार कार्तिकेय हो सकते हैं इम्पैक्ट प्लेयर
बात अगर इम्पैक्ट सब की करें तो इसके लिए नेहाल वडेरा और कुमार कार्तिकेय को लिया जा सकता है। ये काफी कुछ इस पर निर्भर करेगा कि टीम पहले बल्लेबाजी करती है या फिर गेंदबाजी। अगर पहले बल्लेबाजी आई तो नेहाल वडेरा से बल्लेबाजी कराई जाएगी और दूसरी पारी में उन्हें फ्री कर दिया जाएगा। वहीं अगर गेंदबाजी आई तो कुमार कार्तिकेय का इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि हार्दिक पांड्या के लिए आखिरी प्लेइंग इलेवन चुनना कोई आसान काम नहीं होगा। देखना होगा कप्तान और कोच के साथ ही टीम मैनेजमेंट किस पर दांव खेलते हैं।
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, डेवाल्ड ब्रेविस, पीयूष चावला, नुवान तुषारा, जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल, ल्यूक वुड।
इम्पैक्ट प्लेयर : नेहल वढेरा, कुमार कार्तिकेय।
इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें पढ़ें
IPL 2024 RCB Playing XI : KGF क्या दिला पाएंगे CSK पर जीत, कैसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन
IPL 2024 CSK Playing 11 : एमएस धोनी के सामने RCB की चुनौती, कैसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन!