A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2022: इलेक्ट्रीशियन के बेटे ने मुंबई की ओर से किया IPL डेब्यू, भारत को जिता चुका है U19 WC

IPL 2022: इलेक्ट्रीशियन के बेटे ने मुंबई की ओर से किया IPL डेब्यू, भारत को जिता चुका है U19 WC

एक सामान्य परिवार से लेकर रातों-रात सनसनी बनने तक मुंबई इंडियंस के नए युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा की कहानी वास्तव में प्रेरणादायक है। 

<p>IPL 2022: तिलक वर्मा</p>- India TV Hindi Image Source : MUMBAI INDIANS IPL 2022: तिलक वर्मा

नई दिल्ली| मुंबई इंडियंस आज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले से IPL 2022 में अपने अभियान का आगाज कर रही है। इस मैच में मुंबई की ओर से तिलक वर्मा IPL डेब्यू कर रहे हैं। तिलक वर्मा हाल ही में U19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे।

एक सामान्य परिवार से लेकर रातों-रात सनसनी बनने तक मुंबई इंडियंस के नए युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा की कहानी वास्तव में प्रेरणादायक है। हैदराबाद में इलेक्ट्रीशियन का काम करने वाले वर्मा के पिता नंबूरी नागराजू ने अपने बेटे की क्रिकेट कोचिंग जारी रखने का जोखिम नहीं उठा सकते थे। इसलिए उनके कोच सलाम बयाश ने उनके सभी खचरें का ध्यान रखा, उन्हें उचित प्रशिक्षण दिया और यहां तक कि उन्हें अपने सपनों को अपना बनाने के लिए सभी क्रिकेट उपकरण भी दिए।

एक युवा क्रिकेटर के रूप में वर्मा को एक मंच पर पहुंचने से पहले कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन देश के कुछ आईपीएल फ्रेंचाइजी उनकी सेवाओं को हासिल करने के लिए कतार में लगी थी।

आईपीएल मेगा नीलामी में अनकैप्ड खिलाड़ियों की सूची में 19 वर्षीय का नाम आया और एमआई को 1.7 करोड़ रुपये में उनकी सेवाओं को हासिल करने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स से मुकाबला करना पड़ा।

वर्मा ने अपने बेस प्राइस से 8.5 गुना ज्यादा कमाई की थी, क्योंकि उनकी बोली 20 लाख रुपये से शुरू हुई थी। इसके बाद से वह क्रिकेट जगत में काफी चर्चाओं का विषय बने हुए हैं।

खबर मिलने पर अपने माता-पिता की पहली प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर वर्मा ने आईएएनएस को बताया, "जैसे ही मुझे मुंबई इंडियंस के लिए चुना गया, मैंने अपने माता-पिता को एक वीडियो कॉल किया। वे बहुत खुश थे, लेकिन कुछ भी कहने में असमर्थ थे। पापा बात करने में असमर्थ थे। मैंने कहा कि मुझे मुंबई इंडियंस के लिए चुना गया है। मुझे भी नहीं पता था कि क्या कहना है! फिर मैंने कहा कि मैं फोन काट रहा हूं। यह मेरे जीवन का सबसे भावुक क्षण था।"

एमआई द्वारा चुने जाने की खबर मिलने पर अपनी भावनाओं के बारे में पूछे जाने पर वर्मा ने कहा कि यह अलग एहसास था। वर्मा ने कहा, "जब नीलामी के लिए मेरे नाम की घोषणा की गई तो मैं अपने कोच के साथ एक वीडियो कॉल पर था। जब एमआई ने मेरे लिए बोली लगाई तो मैं अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर सकता। मैंने बचपन से एमआई की प्रशंसा की है। जब यह हुआ तब मैं अपनी रणजी टीम के साथ था। खबर सुनने के बाद, मेरे सभी साथी बहुत खुश हुए और नाचने लगे।"

इस साल की शुरुआत में अंडर-19 वनडे विश्व कप जीतने वाली विजयी भारत टीम का हिस्सा रहे हैदराबाद के क्रिकेटर ने अपने शुरुआती दिनों को याद किया जब उन्हें बुनियादी चीजों के लिए इंतजार करना पड़ता था।

उन्होंने कहा, "मैंने टूटे बल्ले से खेलना जारी रखा। टूटे हुए बल्ले से मैंने अंडर-16 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए। जब मेरे कोच ने यह देखा, तो उन्होंने मुझे वह सब कुछ खरीदा जिसकी मुझे जरूरत थी। मैं आज जो कुछ भी हूं वह मेरे कोच सर की वजह से है।"

(with ians inputs)