A
Hindi News खेल आईपीएल IPL: 'कई बार मुझे नीलामी में आने की पेशकश...,' RCB के लिए वफादारी के सवाल पर विराट कोहली ने दिया जवाब

IPL: 'कई बार मुझे नीलामी में आने की पेशकश...,' RCB के लिए वफादारी के सवाल पर विराट कोहली ने दिया जवाब

विराट कोहली ने आईपीएल 2008 में आरसीबी के लिए डेब्यू किया था। तब से अब तक वह सिर्फ इसी टीम का हिस्सा रहे हैं। उनके नाम आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।

<p>विराट कोहली 2008 से 2022 तक...- India TV Hindi Image Source : RCB विराट कोहली 2008 से 2022 तक लगातार आरसीबी का ही हिस्सा रहे हैं

Highlights

  • विराट कोहली 2008 से लगातार अभी तक सिर्फ RCB का ही हिस्सा रहे हैं
  • विराट कोहली ने आरसीबी के लिए वफादारी के सवाल पर दिया जवाब
  • विराट ने कहा- कई बार मुझे नीलामी में आने की पेशकश की गई

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के ऑलटाइम लीडिंग रन स्कोरर विराट कोहली को लगता है कि इस लुभावनी लीग में 14 साल से खेलते हुए उन्हें महसूस हुआ कि जिस खेल में उन्हें ‘सुपरस्टार’ का दर्जा हासिल हुआ है, उसमें सफलता हासिल करने का महज एक तरीका नहीं है। लीग के ब्रॉडकास्ट चैनल के शो 'Inside RCB' में बात करते हुए विराट ने आरसीबी के साथ अपनी वफादारी के सवाल पर भी शानदार जवाब दिया।

विराट कोहली आईपीएल के पहले सत्र 2008 से लगातार RCB का हिस्सा हैं। पहले सीजन में वह महज 18 साल के थे। इसके बाद 2011 में उन्हें टीम का कमान सौंप दी गई। उसके बाद 2021 तक उन्होंने टीम की कमान संभाली। इस सीजन में फाफ डु प्लेसिस फ्रेंचाइजी के पांचवें नियमित कप्तान बने। इनसाइड आरसीबी शो में विराट ने आरसीबी के साथ वफादारी के सवाल पर कहा कि, ‘‘सच कहूं तो मैंने इसके बारे में सोचा। हां, मुझे कई बार नीलामी में आने के लिये पेशकश की गयी कि मैं अपना नाम दूं, इसी तरह की बातें।’’ 

कोहली ने कहा, ‘‘लेकिन मैंने इसके बारे में सोचा कि हर किसी के पास इतने वर्ष होते हैं और वे जीते हैं और फिर चले जाते हैं और जिंदगी चलती रहती है। ऐसे कई महान खिलाड़ी होंगे जिन्होंने ट्राफी जीती होंगी लेकिन आपको कोई इस तरह नहीं पुकारता कि ‘ओह, वह आईपीएल चैम्पियन है या वह विश्व कप चैम्पियन’ है। यह इसी तरह है कि अगर आप अच्छे व्यक्ति हो तो लोग आपको पसंद करते हैं, अगर आप खराब हो तो वे आपसे दूर रहते हैं और आखिरकार जिंदगी यही है।’’ 

Image Source : Instagram (RCB)2008 के विराट कोहली (बाएं) और 2022 के विराट कोहली (दाएं)

विराट कोहली को आईपीएल से हुए ये फायदे

पूर्व भारतीय कप्तान ने यह भी कहा कि, आईपीएल से उन्हें ‘खेल की समझ’ में अलग आयाम जोड़ने में मदद भी मिली। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि भारत के लिए खेलने के अलावा आईपीएल ने मुझे अपनी काबिलियत दिखाने, दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने और उनके साथ क्रिकेट की जानकारी साझा का मंच दिया। मुझे लगता है कि यह सबसे अहम चीज थी जिसने मेरी खेल की समझ में एक अलग आयाम जोड़ा। इससे मुझे काफी प्रगतिशील तरीके से आगे बढ़ने में मदद मिली।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अन्य देशों के खिलाड़ियों से खेल का ज्ञान ले रहा था, जो शायद आईपीएल के बिना संभव नहीं होता जैसे कि विभिन्न परिस्थितियों में किस तरह से खेला जाये और इनमें उनकी मानसिक स्थिति किस तरह की होती है। लोगों के सफलता हासिल करने के अलग तरीके हैं इसलिये इसके लिये सिर्फ एक खाका नहीं हो सकता। इसलिये मैं उनसे जानकारी लेने का मौका हासिल करने के लिये काफी उत्साहित हो जाता और उनका शुक्रगुजार भी। मैं उनसे दिन रात सीखता और इसी से ही आईपीएल में मेरा प्रदर्शन शानदार रहा।’’ 

IPL Longest Sixes All Time: लियाम लिविंगस्टोन ने लगाया 117 मीटर लंबा छक्का, क्रिस गेल के रिकॉर्ड से अभी भी हैं पीछे

गुजरात टाइटंस के खिलाफ अर्धशतक और मुंबई इंडियंस के खिलाफ इससे पहले 48 रन की पारी के अलावा कोहली इस सत्र में रन जुटाने के लिए जूझते रहे हैं। उन्होंने अभी तक 10 मैचों में 20.67 के औसत से 186 रन बनाए हैं। कोहली ही एकमात्र खिलाड़ी हैं जो आईपीएल की शुरूआत से ही एक फ्रेंचाइजी के साथ रहे हैं। 2016 सत्र उनके लिए शानदार रहा जिसमें उन्होंने 973 रन बनाए थे। ये किसी खिलाड़ी के एक आईपीएल सत्र में सर्वाधिक रन थे। हालांकि आईपीएल ट्रॉफी तक वह अभी तक नहीं पहुंच सके हैं जबकि वह 2009 और 2016 चरण में फाइनल में खेले थे।