इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 53 वें मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। केएल राहुल इस सीजन तीसरी बार बिना कोई रन बनाए आउट हुए हैं। केकेआर के खिलाफ मुकाबले में राहुल डायमंड डक पर पवेलियन वापस लौटे। क्विंटन डी कॉक के साथ ओपनिंग करने उतरे राहुल नॉन स्ट्राइक एंड पर एक रन चुराने के प्रयास में श्रेयस अय्यर के सीधे थ्रो से रन आउट हो गए।
इससे पहले भी सीजन-15 में राहुल दो बार पहली गेंद का सामना करते ही आउट हो चुके हैं। राहुल पहली बार गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए मैच में पहली गेंद पर आउट हुए थे। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। वहीं दूसरी बार भी वानखेड़े स्टेडियम में ही राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहली गेंद पर आउट हुए थे।
यह भी पढ़ें- IPL 2022: राजस्थान ने पंजाब को पर 6 विकेट से हराकर प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी को किया मजबूत
हालांकि केकेआर के खिलाफ मुकाबले में राहुल के आउट के होने के बाद क्विंटन डिकॉक शानदार बल्लेबाजी की और उन्होंने 29 गेंद में 50 रनों की की पारी खेली जिसमें चार चौके और 3 छक्के शामिल थे। डिकॉक के अलावा लखनऊ के लिए दीपक हुडा के लिए 27 गेंद में 41 रन बनाए। वहीं मार्कस स्टोइनिस 14 गेंद में 28 रनों की पारी खेली, जिसके बदौलत टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बना पाई।
वहीं गेंदबाजी में केकेआर की टीम की ओर से सबसे अधिक आंद्रे रसेल ने 2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा टिम साउदी, शिवम मावी और सुनील नरेन को भी एक-एक सफलता हासिल हुई।