इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 36वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर 9 विकेट की शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ हैदराबाद पॉइंट्स टेबल में सीधें पांचवें से दूसरे स्थान पर आ गई है। हैदराबाद ने 69 रनों का लक्ष्य 8 ओवर में ही चेज कर लिया और 12 ओवर (72 गेंदें) बाकी रह गईं। इस लिहाज से सबसे ज्यादा गेंदें बचने के मामले में यह आईपीएल की चौथी सबसे बड़ी जीत है। इसके अलावा आरसीबी आठवीं बार 100 के अंदर सिमटी।
वहीं इस सीजन की यह गेंदों के लिहाज से और विकेट के लिहाज से भी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 57 गेंदें बचते हुए 9 विकेट से हराया था। वहीं विकेट और गेंद दोनों के लिहाज से यह जीत टॉप में आ सकती थी अगर अभिषेक शर्मा 8वें ओवर में अपना विकेट नहीं गंवाते। फिलहाल हैदराबाद को इस जीत के बाद नेट रन रेट में बहुत बड़ा फायदा हुआ है। टीम ने रेट को -0.077 से +0.691 पहुंचा दिया है।
आईपीएल की सबसे बड़ी जीत (गेंद बचने के आधार पर)
- 87 - मुंबई इंडियंस बनाम केकेआर, 2008
- 76 - कोच्ची टस्कर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, 2011
- 73 - पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), 2017
- 72 - सनराइजर्स हैदराबाद बनाम आरसीबी, 2022 (इसी मैच में)
- 71 - आरसीबी बनाम पंजाब, 2018
Highlights RCB vs SRH, IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी को 9 विकेट से हराया, 8 ओवर में ही जीत लिया मैच
आरसीबी के ऊपर लगा बदनुमा दाग
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम आईपीएल में सबसे कम 49 रन पर ऑल आउट होने का रिकॉर्ड दर्ज है। वहीं आठ बार यह टीम 100 के अंदर सिमट चुकी है। इस मामले में टीम दिल्ली (9) के बाद दूसरे स्थान पर है। आइए देखते हैं कौन सी टीम आईपीएल में कितनी बार 100 के अंदर ऑल आउट हुई है:-
- दिल्ली- 9
- आरसीबी- 8
- मुंबई इंडियंस- 6
- राजस्थान रॉयल्स- 6
- पंजाब- 5
इस मैच की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पूरी तरह हैदराबाद के गेंदबाजी आक्रमण के सामने घुटने टेकती नजर आई। 68 रनों पर पूरी टीम सिमट गई थी। मार्को यानसेन और टी नटराजन ने सनराइजर्स के लिए सर्वाधिक 3-3 विकेट झटके। जवाब में 69 रनों का लक्ष्य टीम ने एक विकेट गंवाकर महज 8 ओवर में हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों पर ताबड़तोड़ 47 रन बनाए। आखिरी में राहुल त्रिपाठी ने छक्का लगाकर टीम को सीजन की लगातार पांचवीं जीत दिलाई।