IPL 2022 यानी इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां संस्करण समाप्त हो गया है। इस सीजन में काफी चीजें ऐसी देखने को मिली जो इससे पहले कभी नहीं हुई थीं। इस सीजन में दो हजार से ज्यादा चौके लगे और एक हजार से ज्यादा छक्के लगे हैं। इसके अलावा इस सीजन में 118 अर्धशतक लगे और 8 शतक भी देखने को मिले। इस सीजन में एकमात्र हैट्रिक लगी जो युजवेंद्र चहल के नाम दर्ज है। आईपीएल 15 के ऐसे ही सभी दिलचस्प आंकड़े एक बार देख लेते हैं।
बटलर और चहल का चला जादू
जोस बटलर ने इस सीजन में 863 रन बनाए और विराट कोहली के 2016 के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए चार शतक भी जड़े। इसके अलावा उनकी ही टीम के साथी खिलाड़ी युजवेंद्र चहल ने सर्वाधिक 27 विकेटों के साथ पर्पल कैप अपने नाम की। वह आईपीएल के इतिहास में एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिनर बने। इस सीजन की एकमात्र हैट्रिक चहल ने केकेआर के खिलाफ ली थी और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट लिए थे।
Image Source : India TVIPL 2022 में चहल की फिरकी का चला जादू
छक्के/चौके
आईपीएल के 15वें सीजन में अभी तक के सर्वाधिक 1062 छक्के लगे। पहली बार ऐसा हुआ कि किसी सीजन में 1000 या 1000 से ज्यादा छक्के लगे हों। इससे पहले 2018 में सबसे ज्यादा 872 छक्के 60 मैचों में लगे थे जिसका रिकॉर्ड इस सीजन के 62वें मैच में ही टूट गया था। वहीं जोस बटलर इस सीजन में सर्वाधिक 17 मैचों में 45 छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बने। उन्हें इसके लिए 10 लाख का ईनाम भी मिला। वहीं सीजन का सबसे लंबा छक्का लियाम लिविंगस्टोन के नाम 117 मीटर लंबा रहा। बटलर ने ही सीजन में सबसे ज्यादा 83 चौके लगाए और इसके लिए भी उन्होंने 10 लाख रुपए जीते।
Image Source : India TVआईपीएल 2022 में बटलर के बल्ले ने उगली आग
सेंचुरी/हाफ सेंचुरी
इस सीजन में जोस बटलर की चार सेंचुरी समेत कुल आठ शतक लगे। दो शतक केएल राहुल ने जड़े तो एक-एक शतक क्विंटन डी कॉक और रजत पाटीदार ने ठोका। इसके अलावा इस सीजन में सर्वाधिक हाफ सेंचुरी दिल्ली कैपिटल्स के डेविड वार्नर ने जड़ीं। उनके बल्ले से सीजन में पांच अर्धशतक निकले। वहीं इस सीजन में सबसे तेज फिफ्टी केकेआर के पैट कमिंस ने 14 गेंदों पर लगाई थी। यह संयुक्त रूप से आईपीएल की सबसे तेज फिफ्टी भी थी जो 2018 में केएल राहुल ने लगाई थी।
IPL 2022 Awards List: इमर्जिंग प्लेयर से सुपर स्ट्राइकर तक, जानिए किसे मिला आईपीएल 15 का कौन सा पुरस्कार Image Source : India TVIPL 2022 में सभी अवॉर्डों की प्राइज मनी
गेंदबाजों का जलवा
इस सीजन कई गेंदबाजों ने कई यादगार स्पेल फेंके। जसप्रीत बुमराह, उमरान मलिक, वानिंदू हसरंगा और युजवेंद्र चहल इन चारों ने इस सीजन में एक-एक बार पांच विकेट एक पारी में अपने नाम किए। इसमें बुमराह का 10 रन देकर पांच विकेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। वहीं युजवेंद्र चहल 27 विकेट के साथ सूची में टॉप पर रहे और पर्पल कैप उन्होंने अपने नाम की। इसके अलावा युवा गेंदबाज कुलदीप सेन, मोहसिन खान, यश दयाल, मुकेश चौधरी और अर्शदीप सिंह ने भी खासा प्रभावित किया। प्रसिद्ध कृष्णा ने इस सीजन में सबसे ज्यादा 201 डॉट गेंदें फेंकी।