A
Hindi News खेल आईपीएल IPL: 'धोनी थाला हैं, कोहली किंग हैं और शिखर ?,' मोहम्मद कैफ ने दिया धवन को यह नया नाम

IPL: 'धोनी थाला हैं, कोहली किंग हैं और शिखर ?,' मोहम्मद कैफ ने दिया धवन को यह नया नाम

शिखर धवन ने आईपीएल में अपने 6000 रन पूरे कर लिए हैं। वह इस लीग में विराट कोहली के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। पिछले तीनों आईपीएल सत्र में उन्होंने 500 से अधिक रन बनाए हैं।

<p>शिखर धवन और मोहम्मद...- India TV Hindi Image Source : IPL, ट्विटर शिखर धवन और मोहम्मद कैफ

Highlights

  • शिखर धवन आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
  • शिखर धवन को मोहम्मद कैफ ने दिया यह नया नाम
  • टी20 वर्ल्ड कप में धवन को खिलाने के लिए कैफ ने उठाई आवाज

शिखर धवन ने सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 88 रनों की नाबाद पारी खेलकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। उन्होंने इस मैच में अपने आईपीएल करियर के 6000 रन पूरे किए, टी20 करियर में 9000 रनों का आंकड़ा उन्होंने छुआ और साथ ही सीएसके के खिलाफ 1000 रन भी पूरे किए। उनकी इस पारी की बदौलत पंजाब ने चेन्नई को वानखेड़े की धीमी पिच पर 188 का विशाल स्कोर दिया जिसे डिफेंडिंग चैंपियंस चेज नहीं कर पाए। 

शिखर धवन की इस पारी के बाद एक बार फिर उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। वैसे तो धवन पिछले तीन सीजन में लगातार 500 से अधिक रन बनाकर चर्चा का विषय हैं ही। इसी बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने शिखर धवन को लेकर एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि,"धोनी थाला हैं, कोहली किंग हैं और शिखर?" आगे कैफ ने धवन की उपलब्धियां गिनाईं जिसमें 6000 आईपीएल रन और प्रेसर की स्थिति में बेहतर परफॉर्म करने की बात भी उन्होंने लिखी।

कैफ ने दिया धवन को यह नाम?

मोहम्मद कैफ ने फिर अपने ट्वीट में शिखर धवन को नाम देते हुए लिखा,"वह (धवन) टी20 का खलीफा हैं। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप खेलना चाहिए। यह मुझसे कोई ना पूछे कहां? अगर मैं सेलेक्टर होता तो आपको बताता।" गौरतलब है कि चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने शिखर धवन को टी20 वर्ल्ड कप 2021 की टीम में जगह नहीं दी थी। इसके बाद बोर्ड और सेलेक्टर्स की आलोचना भी हुई। ऐसे में आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में धवन को फिर से खिलाने की मांग उठने लगी है।

शानदार परफॉर्मेंस के बाद भी धवन टी20 से बाहर

शिखर धवन का टी20 क्रिकेट में शानदार परफॉर्मेंस लगातार पिछले कुछ सालों से जारी है। फिर भी उन्हें पिछले कुछ समय से भारत की टी20 टीम में जगह नहीं मिल पा रही है। उन्होंने आईपीएल 2019 में 521, 2020 में 618 और 2021 में 587 रन बनाए थे। इस सीजन में भी वह अभी तक 8 मैचों में 302 रन बना चुके हैं। ऑरेंज कैप की रेस में वह जोस बटलर (491) और केएल राहुल (368) के बाद तीसरे स्थान पर हैं।

IPL 2022, RCB vs RR: क्या विराट करेंगे पारी की शुरुआत? डु प्लेसिस का यह फैसला बदलेगा कोहली की किस्मत

वहीं उनके टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 68 टी20 मैचों में 1759 रन बनाए हैं जिसमें 11 अर्धशतक भी दर्ज हैं। आईपीएल में भी धवन विराट कोहली के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। इस लीग में उनके नाम 200 मैचों में 6085 रन दर्ज हैं। जिसमें 46 अर्धशतक और दो शतक शामिल हैं। 2008 में आईपीएल के पहले सीजन से अभी तक वह लगातार इस लीग का हिस्सा हैं।