A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2022: मुंबई इंडियंस को मिली लगातार 7 हार से दुखी हैं सचिन तेंदुलकर, टी20 फॉर्मेट को बताया 'क्रूर'

IPL 2022: मुंबई इंडियंस को मिली लगातार 7 हार से दुखी हैं सचिन तेंदुलकर, टी20 फॉर्मेट को बताया 'क्रूर'

पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस को सीजन-15 में मिली लगातार 7 मैचों में हार के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के इस टी20 फॉर्मेट को क्रूर बताया।

IPL 2022, Sachin Tendulkar, Mumbai Indians, T20 format, T20 cricket, sports, Rohit sharma, IPL, IPL - India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM/BCCI Sachin Tendulkar

मुंबई इंडियंस टीम के मार्गदर्शक सचिन तेंदुलकर ने टी20 को ‘क्रूर ’ प्रारूप बताया है जिसमें छोटी गलतियां भी भारी पड़ जाती है। उन्होंने पांच बार की आईपीएल चैम्पियन टीम को निर्णायक क्षणों में अच्छा प्रदर्शन करने की सलाह दी है। मुंबई इंडियंस अभी तक सभी सात मैच हार चुकी है। 

तेंदुलकर ने ‘स्टार स्पोटर्स’ पर मैथ्यू हेडन से बातचीत में कहा ,‘‘ इस प्रारूप में ऐसी कोई भी टीम नहीं है जिसने यह अनुभव नहीं किया हो जो इस समय मुंबई इंडियंस कर रही है।’’ 

यह भी पढ़ें- SRH vs RCB, Match Preview: सनराइजर्स और आरसीबी के बीच मुकाबले में कार्तिक और उमरान मलिक पर होगी सबकी नजर

उन्होंने कहा ,‘‘ यह प्रारूप क्रूर हो सकता है । मैच के अहम पलों को भुनाना जरूरी है। इसमें गलती की कोई गुंजाइश नहीं रहती। कई बार आप दो या तीन रन से हारते हैं या आखिरी गेंद पर हार जाते हैं।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ इस तरह की छोटी छोटी बातों पर ध्यान देना जरूरी है । निर्णायक पलों में ही अच्छा प्रदर्शन करके मैच जीते जा सकते हैं। ’’ तेंदुलकर ने कहा कि युवाओं को जमने में समय लगेगा। 

यह भी पढ़ें- KKR vs GT, Match Preview: जीत के लिए संघर्ष कर रहे केकेआर के सामने मजबूत गुजरात टाइटंस की मुश्किल चुनौती

 

उन्होंने कहा ,‘‘ एक बात स्पष्ट है कि चुनौतीपूर्ण सत्र होने के बावजूद खिलाड़ियों ने काफी मेहनत की है ।यह नयी और युवा टीम है ।इसे जमने में समय लगेगा लेकिन इस तरह के दौर में ही एक दूसरे के साथ खड़े रहकर आप समाधान निकाल सकते हैं।’’