A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2022: करो या मरो के मैच में मिली हार के बाद छलका ऋषभ पंत का दर्द, बताया कहां हुई उनसे चूक

IPL 2022: करो या मरो के मैच में मिली हार के बाद छलका ऋषभ पंत का दर्द, बताया कहां हुई उनसे चूक

मुंबई के खिलाफ मिली इस करारी हार के बाद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत काफी निराश नजर आए और मैच में हुई अपनी गलतियों को स्वीकार किया। 

pant,rishabh,drs,ipl,ipl 2022,rishabh pant,rishabh pant news,rishabh pant drs,mi vs dc,tim david,tim- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM/BCCI मुंबई के खिलाफ मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत और कोच

मुंबई इंडियंस के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की पांच विकेट से हारकर इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के प्लेऑफ से बाहर हो गई। दोनों ही टीमों के लिए लीग स्टेज का यह आखिरी मैच था। इसके साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी बन गई है।

मुंबई के खिलाफ मिली इस करारी हार के बाद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत काफी निराश नजर आए और मैच में हुई अपनी गलतियों को स्वीकार किया। मुकाबले के बाद पंत ने कहा, ''इस मैच में हमने कई बार गलतियां की। कई बार ऐसा लग रहा था कि मैच हमारे पक्ष में जा रहा है लेकिन हमने अहम मौके पर मैच को अपने हाथों से फिसलने दिया।'' 

यह भी पढ़ें- MI vs DC IPL 2022 : दिल्ली कैपिटल्स 5 विकेट से हारी, RCB प्लेऑफ में पहुंची

उन्होंने कहा, ''हमने पूरे टूर्नामेंट में यही किया है। आज हमने 5-7 रन कम बनाया। हालांकि मैच में बाद में ओस का भी असर देखने को मिला। यह बहुत कठिन है लेकिन इस हार को हमें स्वीकर करना होगा।'' 

इसके अलावा उन्होंने टिम डेविड के DRS पर भी अपनी बात रखी और बताया कि आखिर क्यों वह रीव्यू नहीं ले पाए। उन्होंने कहा, ''जब डेविड बल्लेबाजी करने आए तो पहली ही गेंद पर मुझे लगा कि रिव्यू लेना चाहिए था लेकिन जो फील्डर सर्कल में थे उन्हें लगा कि एज नहीं लगा है।''

यह भी पढ़ें- IPL 2022 : जानिए क्वालीफायर और एलीमनेटर में किन टीमों में होगी टक्कर

आपको बता दें कि इस मैच में मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले दिल्ली को बल्लेबाजी का न्योता दिया था। बल्लेबाजी में दिल्ली की टीम कुछ खास कमाल नहीं कर सकी और निर्धारित 20 ओवर के खेल में सिर्फ 159 रन ही बना सकी। इसके जवाब में मुंबई ने पांच गेंद शेष रहते ही 160 रन बना लिए।